Success Story : कॉन्सटेबल की नौकरी छोड़ बने IPS, अपमान हुआ तो बैक-टू-बैक दो क्रैक किया UPSC Exam

उदय कृष्ण रेड्डी का जीवन कठिनाईयों और संघर्ष से भरा था । पांच साल की उम्र में उनकी माता का देहांत हो गया ।

IPS Uday Krishna Reddy Success Story : आंध्र प्रदेश के साधारण गांव के गरीब परिवार में जन्मे उदय कृष्ण रेड्डी ने अपनी लग्न और मेहनत से देश की सबसे मुश्किल परिक्षा UPSE पास कर IPS बनें । इससे साफ जाहिर है कि कड़ी मेहनत से कोई भी मुकाम हासिल किया जा सकता है । हम बात कर रहें है आंध्र प्रदेश के छोटे से गांव में रहनें वाले उदय कृष्ण रेड्डी के सक्सेस स्टोरी की ।

उदय कृष्ण रेड्डी बचपन में ही अनाथ हो गए थे । उनकी दादी ने सब्जी बेचकर कृष्ण रेड्डी को पढ़ाया । बूढ़ी दादी का कहना था कि 10 वीं क्लास तक की पढ़ाई हो जाए तो बहुत है ।

उदय कृष्ण रेड्डी का जीवन कठिनाईयों और संघर्ष से भरा था । पांच साल की उम्र में उनकी माता का देहांत हो गया । उनकी बूढ़ी दादी ने सब्जी बेचकर कृष्ण को पाला घर के हालत अच्छे नहीं थे, लेकिन दादी ने उदय की पढ़ाई में कोई कमी नहीं आने दी ।

उदय डॉक्टर बनना चाहते थे । उन्होंने मेडिकल में लैब टेक्नीशियन की पढ़ाई भी की लेकिन आर्थिक तंगी के आगे उनकी एक न चली, लेकिन हार को स्वीकार न करके परिवार की स्थिति सुधारने के लिए पढ़ाई के साथ-साथ सरकारी नौकरी की भी तैयार करने लगा । जिससे पुलिस कॉन्सटेबल की नौकरी में उनका सेलेक्शन हो गया ।

साल 2013 से 2018 तक आंध्र प्रदेश पुलिस में कॉन्स्टेबल पद रहे, लेकिन  करीब  60  साथी पुलिसकर्मियों के समाने सीनियर ऑफिसर से मिले अपमान ने उदय कृष्ण रेड्डी को अन्दर तक झंकझोर दिया कि रेड्डी ने नौकरी से तुरंत इस्तीफा दे दिया । साथीयों के समाने मिलें अपमान से निराश होकर उन्होंने दृढ़ संकल्प लिया कि युपीएससी एग्जाम पास करना है अपमान का बदला सफल होकर लेना है ।

कृष्ण रेड्डी तेलुगु माध्यम से पढ़े थे, लेकिन उन्होंने अंग्रेजी भाषा को चुनकर नए सिरे से तैयारी शुरू की। NCERT बुक्स, उपन्यास और ऑक्सफोर्ड के 3000 कीवर्ड्स का सहारा लिया । उनकी मेहनत और अधिकारी बनने का जुनून इतना था कि यूपीएससी का एग्जाम दो बार क्रैक कर दिया ।

साल 2023 में पहली यूपीएससी परिक्षा में उन्हें 780वीं रैंक मिली सिविल परिक्षा  क्रैक की सर्विस में चयन हो गया था, लेकिन कृष्ण रेड्डी के लिए यह काफी नहीं था । उन्होंने फिर से यूपीएससी एग्जाम की तैयारी शुरू की फिर से एग्जाम दिया और इस बार यूपीएससी CSE एग्जाम 2024 में उन्हें 350वीं रैंक मिली । इस रैंक पर उन्हें ईडब्ल्यूएस कैटेगरी में IPS कैडर मिल गया ।

Aashi Chauhan

Aashi Chauhan गुरुग्राम न्यूज़ नेटवर्क में पत्रकार और कंटेंट राइटर हैं, जिन्हें पत्रकारिता में 5+ वर्षों का अनुभव है। वे गुरुग्राम की स्थानीय खबरों, प्रशासनिक गतिविधियों, ब्रेकिंग न्यूज़ और नागरिक… More »
Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker!