LIVE Chori : गुरुग्राम में दिनदहाड़े ज्वैलर्स की दुकान से 17 लाख के सोने के आभूषण चोरी, दो आरोपी सीसीटीवी में कैद
झाड़सा निवासी और दुकान के मालिक मुकेश सोनी ने पुलिस को दी गई अपनी लिखित शिकायत में बताया कि 14 अक्टूबर को दोपहर करीब 01:25 बजे एक अज्ञात युवक उनकी दुकान पर आया और कुछ सोने के आभूषण देखने के बाद चला गया।

Live Chori : गुरग्राम के सदर थाना क्षेत्र के अंतर्गत झाड़सा में दीपांशु ज्वैलर्स नाम की दुकान से सोने के आभूषणों की चोरी के संबंध में मामला दर्ज किया है । पुलिस के अनुसार, यह घटना 14 अक्टूबर, 2025 को दिनदहाड़े दोपहर 01:25 बजे से 04:50 बजे के बीच हुई, जिसमें चोरों ने दुकान से लगभग ₹17,00,000.00 (सत्रह लाख रुपये) की कीमत के सोने के आभूषण चोरी कर लिए ।
झाड़सा निवासी और दुकान के मालिक मुकेश सोनी ने पुलिस को दी गई अपनी लिखित शिकायत में बताया कि 14 अक्टूबर को दोपहर करीब 01:25 बजे एक अज्ञात युवक उनकी दुकान पर आया और कुछ सोने के आभूषण देखने के बाद चला गया। वही युवक शाम लगभग 04:50 बजे दोबारा आया और सोने की पत्ती खरीदने की बात कही। इसी दौरान उसने मौका देखकर एक प्लास्टिक की पन्नी में रखे लगभग 170 ग्राम सोने के टॉप्स (कानों के कुंडल) को डिब्बे से निकालकर अपनी जेब में डाला और फरार हो गया।
चोरी करते ही जब मुकेश सोनी ने शोर मचाया कि ज्वैलरी चोरी करके भाग रहे हैं, तो चोर का एक साथी, जो पास में जूस की दुकान पर खड़ा था, उसके साथ मिलकर वे दोनों छोटी माता मंदिर की ओर भाग गए । शिकायतकर्ता ने अपनी स्कूटी से पीछा भी किया लेकिन वे हाथ नहीं आए ।
पुलिस ने बताया कि शिकायतकर्ता मुकेश सोनी ने सीसीटीवी फुटेज पुलिस को सौंप दी है, जिसमें चोरी करने वाला युवक कैद है। गुरुग्राम सदर थाना पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता (BNS), 2023 की धारा 305 (आवासीय भवन, या परिवहन के साधन, या पूजा स्थल आदि में चोरी) और धारा 3(5) के तहत मामला दर्ज कर लिया है।