Gurugram में कोविड के मामले बढ़े: 76 तक पहुंचा आंकड़ा, होम आइसोलेशन में 41 सक्रिय मरीज
डिप्टी सिविल सर्जन डॉ. जेपी राजलीवाल ने जानकारी दी कि रविवार को स्वास्थ्य विभाग की टीमों ने 320 संदिग्ध मरीजों के सैंपल जांच के लिए लैब भेजे हैं. लैब से मिली रिपोर्ट में 10 मरीजों में कोविड संक्रमण की पुष्टि हुई है.

Gurugram News Network – दिल्ली से सटे गुरुग्राम में कोविड-19 के मामलों में एक बार फिर बढ़ोतरी देखी जा रही है. स्वास्थ्य विभाग ने रविवार को 10 नए कोविड संक्रमित मरीजों की पहचान की है, जिससे जिले में कुल संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर 76 हो गया है. वर्तमान में हरियाणा में सबसे अधिक कोविड संक्रमित मरीज गुरुग्राम से ही हैं.
हालांकि, स्वास्थ्य विभाग ने बताया है कि घबराने की कोई बात नहीं है. संक्रमित पाए गए सभी मरीजों का इलाज होम आइसोलेशन में चल रहा है. स्वास्थ्य विभाग की टीमें सभी मरीजों पर लगातार निगरानी रख रही हैं. राहत की बात यह भी है कि गुरुग्राम के किसी भी निजी या सरकारी अस्पताल में कोई भी कोविड मरीज भर्ती नहीं है.

रविवार को 320 सैंपल जांच के लिए भेजे गए
डिप्टी सिविल सर्जन डॉ. जेपी राजलीवाल ने जानकारी दी कि रविवार को स्वास्थ्य विभाग की टीमों ने 320 संदिग्ध मरीजों के सैंपल जांच के लिए लैब भेजे हैं. लैब से मिली रिपोर्ट में 10 मरीजों में कोविड संक्रमण की पुष्टि हुई है. वहीं, रविवार को 5 मरीज कोविड से पूरी तरह ठीक होकर स्वस्थ भी हुए हैं. जिले में अब 41 सक्रिय कोविड मरीज बचे हैं, जो सभी अपने घरों पर ही इलाज करा रहे हैं.
डॉ. जेपी राजलीवाल के अनुसार, नए संक्रमितों में सेक्टर-24, सेक्टर-104, सेक्टर-9ए, सेक्टर-28, सेक्टर-57, सेक्टर-30 और सेक्टर-70 से 21 से 33 वर्ष आयु वर्ग के पुरुष व महिलाएं शामिल हैं. इनमें कोई खास ट्रैवल हिस्ट्री सामने नहीं आई है.

हल्के लक्षण, 35 मरीज हुए स्वस्थ
स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के अनुसार, पिछले 11 दिनों में गुरुग्राम जिले में कुल 76 संक्रमित मरीजों की पहचान हुई है. इन सभी मरीजों में कोविड के हल्के लक्षण जैसे खांसी, जुकाम, सिरदर्द, बदन दर्द और बुखार देखे गए हैं. अब तक कुल 35 संक्रमित मरीज ठीक हो चुके हैं.










