KMP Expressway : इस एक्सप्रेसवे पर आज से सफर हुआ महंगा, नई टोल दरें हुई लागू

 

KMP Expressway : कुंडली-मानेसर-पलवल (केएमपी) एक्सप्रेसवे पर आज 1 अप्रेल से सफर करना महंगा हो जाएगा। NHAI के साथ-साथ HSIIDC की तरफ से भी अपने एक्सप्रेसवे पर नई टोल दरें लागू कर दी गई हैं। अब इस क्षेत्र से होकर गुजरने वाले वाहन चालकों को कुंडली-मानेसर-पलवल एक्सप्रेसवे पर भी सफर करना महंगा हो गया है। बता दें कि KMP एक्सप्रेसवे 135.6 किलोमीटर लंबा है और इस एक्सप्रेसवे पर कुल 12 टोल हैं।

जिन पर सोमवार की आधी रात के बाद से नई टोल दरों के तहत टोल वसूलने की कार्रवाई को शुरू कर दिया जाएगा। इस बार हरियाणा राज्य औद्योगिक संरचना एवं विकास निगम (एचएसआईआईडीसी) की तरफ से टोल की दरों में 3.40 प्रतिशत का इजाफा किया गया है। जिसके तहत ही आगामी एक वर्ष तक इस एक्सप्रेसवे पर टोल लिया जाएगा।

पिछले वर्ष हुई थी इतनी बढ़ोतरी
HSIIDC की तरफ से जहां इस बार 3.40 प्रतिशत की बढ़ोतरी टोल दरों में की गई है, वहीं बीते वर्ष यह बढ़ोतरी ढाई प्रतिशत की थी। जबकि इससे पहले वर्ष के आंकड़ों पर नजर डालें तो यह साढ़े सात प्रतिशत थी, जिससे वाहन चालकों की जेब पर काफी भार भी पड़ा था।

KMP से रोजाना गुजरते हैं एक लाख वाहन

KMP एक्सप्रेसवे से रोजाना एक लाख वाहनों का आवागमन होता है। जिनके लिए व्यवस्था बनाने के लिए एचएसआइआइडीसी द्वारा टोल संभालने के लिए विभिन्न कंपनियों को टेंडर छोड़ा जाता था। लेकिन अब यह प्रक्रिया बंद कर दी गई है। एचएसआईआईडीसी की तरफ से अपने सभी टोल पर हाई विजन की कैमरे लगाते हुए टोल को मैनपावर फ्री कर लिया गया है।

अब सिर्फ ऐसे वाहन चालकों के लिए स्टाफ की तैनाती रखी गई है, जो वाहन फास्ट-टैग का प्रयोग नहीं करते हैं। ऐसे में उनसे टोल फीस नकद ली जाती है।

KMP की पुरानी व नई दरें प्रति किलोमीटर

वाहन रेट तुलना 2025 (रुपये में)
व्हीकल पुरानी रेट नई रेट
कार, जीप, वैन व एलएमवी 1.77 1.84
एलसीवी, एलजीवी व मिनी बस 2.87 2.97
दो एक्सल ट्रक, बस 6.01 6.23
तीन एक्सल वाणिज्यिक वाहन 6.56 6.80
चार से छह एक्सल वाहन 9.43 9.77
सात व इससे बड़े एक्सल वाले वाहन 11.49 11.89

Sunil Yadav

सुनील यादव पिछले लगभग 15 वर्षों से गुरुग्राम की पत्रकारिता में सक्रिय एक अनुभवी और विश्वसनीय पत्रकार हैं। उन्होंने कई बड़े नेशनल न्यूज़ चैनलों में ( India Tv, Times Now,… More »
Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker!