haryanvi Dance Video: हरियाणवी सॉन्ग नखरा करोड़ का पर Kashish Chaudhary ने मारे कसूते ठुमके, ताऊ बोला ठुमका लाख लाख का
Kashish Chaudhary Dance: हरियाणा में डांस करने वाली लड़कियों की भरमार है। यहां हर डांसर एक दूसरे से प्रतिस्पर्धा करती है। वो दौर अलग था जब सपना और गोरी का बोलबाला था।

haryanvi Dance Video: हरियाणा में डांस करने वाली लड़कियों की भरमार है। यहां हर डांसर एक दूसरे से प्रतिस्पर्धा करती है। वो दौर अलग था जब सपना और गोरी का बोलबाला था। आज हरियाणा में दर्जनों डांसर हैं जैसे सुनीता बेबी, मुस्कान बेबी, रचना तिवारी, आरसी उपाध्याय, अनु चौधरी और भी कई। इन सभी की अपनी-अपनी अलग-अलग स्टाइल है।
ठुमका लाख लाख का गाने पर नाची Kashish Chaudhary

हरियाणवी डांस की दुनिया में आजकल बहुत सारी डान्सर हैं। जब बात हो स्टेज पर आग लगाने की तो कशिश चौधरी का नाम भी लिस्ट में आता है। हाल ही में उनका एक डांस वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें वह ‘ठुमका लाख लाख का’ गाने पर जबरदस्त डांस करती नजर आ रही हैं।
Kashish Chaudhary का वायरल हुआ कसूता वीडियो
इस वीडियो को ‘सोनोटेक रागिनी’ चैनल ने 6 महीने पहले शेयर किया था। कशिश के डांस के वीडियो को अब तक हजारों व्यूज मिल चुके हैं। कशिश चौधरी का गाना ‘ठुमका लाख लाख का’ एक सुपरहिट हरियाणवी गाना है, जिसे दिग्गज सिंगर हरजीत दीवाना ने गाया है।
वीडियो में कशिश चौधरी नीले रंग की ड्रेस में अपनी कमाल की अदाएं दिखा रही हैं। कशिश ने स्टेज पर ‘ठुमका लाख लाख का’ गाने पर डांस करना शुरू किया और पूरा गांव उनके साथ नाचने लगा। उनकी परफॉर्मेंस देखकर कार्यक्रम में मौजूद दर्शकों ने तालियां बजाईं और शोर मचाया।












