Job Fair In Gurugram : 10वीं पास बेरोज़गारों को इस दिन नौकरियां बांटेंगी कंपनियां, जाने कैसे करें अप्लाई ?
रोज़गार मेले में भाग लेने वाले इच्छुक प्रार्थी को सबसे पहले रोज़गार कार्यालय में अपना रजिस्ट्रेशन कराना अनिवार्य है ।

Job Fair In Gurugram : गुरुग्राम में शुक्रवार को निजी कंपनियां 10वीं पास युवकों को भी नौकरी बांटेंगी । इस दौरान गुरुग्राम में रोज़गार मेला लगाया जाएगा । लेकिन ये नौकरी पाने के लिए पहले रजिट्रेशन करना जरुरी है । मंडल रोज़गार कार्यालय गुरुग्राम द्वारा शुक्रवार यानी 25 जुलाई को गुरुग्राम में रोज़गार मेले का आयोजन किया जा रहा है ।
कैसे मिलेगी नौकरी ?
मंडल रोज़गार कार्यालय द्वारा लगाए जाने वाले रोजगार मेले में नौकरी कैसे मिलेगी इसको लेकर बेरोज़गार युवाओं के मन में बहुत से सवाल होते हैं, तो आईए आपको बताते हैं कि आपको ये नौकरी मिलेगी कैसे ? रोज़गार मेले में भाग लेने वाले इच्छुक प्रार्थी को सबसे पहले रोज़गार कार्यालय में अपना रजिस्ट्रेशन कराना अनिवार्य है ।
मंडल रोज़गार कार्यालय में अपना रजिस्ट्रेशन कराने के लिए आपको HREX.GOV.IN वेबसाइट पर अपना पंजीकरण कराना होगा । अगर आपने इस वेबसाइट पर अपना रजिस्ट्रेशन नहीं कराया है तो आप रोजगार मेले में भाग के लिए योग्य नहीं माने जाएंगे ।
रजिस्ट्रेशन कराने के बाद आपको एक पहचान पत्र जारी किया जाएगा । रोजगार मेले में भाग लेने के लिए आपको अपने साथ रोजगार कार्यालय का पहचान पत्र, योग्यता के दस्तावेज (शैक्षणिक प्रमाणपत्र), बायोडाटा लाना अनिवार्य है ।
नौकरी के लिए कितनी शिक्षा होनी जरुरी ?
गुरुग्राम में आयोजित होने वाले इस रोजगार मेले में आपकी शैक्षणिक योग्यता भी होनी जरुरी है । इसके लिए 10वीं, 12वीं, ग्रेजुएट, पोस्ट ग्रेजुएट और ITI पास बेरोजगार भी प्रतिभागी हो सकते हैं । इस मेले में अलग अलग क्षेत्रों की कंपनियां भाग लेंगी जो बेरोजगार युवाओं को नौकरी बांटी जाएगी ।
कब और कहां लगेगा रोजगार मेला ?
मंडल रोजगार कार्यालय गुरुग्राम द्वारा आने वाली 25 जुलाई को सुबह साढे 9 बजे मिनी सचिवालय की पांचवी मंजिल पर कमरा नंबर 513-514 में रोजगार मेला लगाया जाएगा । रोजगार मेले में भाग लेने वाले बेरोजगार युवाओं की योग्यता के आधार पर उनका चयन किया जाएगा ।