Jija Sali Jokes: साली को आधी घरवाली क्यों कहते हैं, अब खुल गया राज ?

Jija Sali Jokes: साली को घरवाली क्यों कहते हैं इसका राज खुल ही गया है। भारतीय शादी में सालियों के साथ जीजा का हंसी मजाक चलता रहता है।

Jija Sali Jokes: साली को घरवाली क्यों कहते हैं इसका राज खुल ही गया है। भारतीय शादी में सालियों के साथ जीजा का हंसी मजाक चलता रहता है। इसी को लेकर कई प्रकार के वाद विवाद भी चलता रहता है।

आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि साली को आधी घरवाली क्यों कहा जाता है।

इसके पीछे अलग अलग कहावत है। शादी के बाद जीजा और साली का मजाक भी चलता है वहीं मान्यता है कि शादी के बाद पत्नी के अलावा साली ही अपने जीजा की सबसे ज्यादा सेवा करती है इसलिए साली को आधी घरवाली कहा जाता है।

इसके पीछे एक तर्क यह भी दिया जाता है कि साली और जीजा आपस में खुलकर पति पत्नी की तरह ही बात कर सकते है और दोनों आपस में मजाक कर सकते हैं।

वहीं यह भी तर्क दिया जाता है कि शादी के बाद पत्नी की बहन भी आदरपूर्वक अपने जीजा का पूरा ख्याल रखती है इसलिए भी साली को आधी घरवाली का दर्जा दिया जाता है।

भारत में एक सभ्य वर्ग इस बात का विरोध भी करता है कि साली को आधी घरवाली कहना गलत है। उनका मानना है कि साली को आधी घरवाली कहना कुंठित और भोगविलास को दर्शाता है।

Manu Mehta

मनु मेहता पिछले लगभग 18 वर्षों से गुरुग्राम की पत्रकारिता में सक्रिय एक अनुभवी और विश्वसनीय पत्रकार हैं। उन्होंने कई बड़े नेशनल न्यूज़ चैनलों (ANI News, News Express, TV 9,… More »
Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker!