HSSC CET 2025 Latest Update: क्या CET 2025 की प्रक्रिया छात्रों से मज़ाक है? क्या 15 दिन में सब संभव था? जानिए अभ्यर्थियों का दर्द
HSSC CET Date Extend: CET 2025 की प्रक्रिया जिस प्रकार से चलाई गई है, उसने हज़ारों उम्मीदवारों को असहज कर दिया है। उम्मीदवारों के पास ना तो पूरा समय था और ना ही स्पष्ट निर्देश। सिर्फ 15 दिन का समय देकर पूरे राज्यभर के युवाओं का रजिस्ट्रेशन करना क्या व्यावहारिक था?

HSSC CET 2025 Latest Update: CET 2025 की प्रक्रिया जिस प्रकार से चलाई गई है, उसने हज़ारों उम्मीदवारों को असहज कर दिया है। उम्मीदवारों के पास ना तो पूरा समय था और ना ही स्पष्ट निर्देश। सिर्फ 15 दिन का समय देकर पूरे राज्यभर के युवाओं का रजिस्ट्रेशन करना क्या व्यावहारिक था?
समस्याएं जिनसे छात्र परेशान हुए
केवल 1 अप्रैल 2025 के बाद जारी BC (Backward Class) प्रमाण पत्र स्वीकार किए जा रहे हैं। पुराने प्रमाण-पत्र मान्य नहीं, जिससे हज़ारों छात्रों को फिर से सर्टिफिकेट बनवाना पड़ा। कई जिलों में BC प्रमाण पत्र अब फाइनेंस डिपार्टमेंट से जारी हो रहे हैं, जो पारंपरिक प्रक्रिया से बिल्कुल अलग है और उम्मीदवारों में भ्रम की स्थिति उत्पन्न कर रहा है।
अब SC सर्टिफिकेट को जॉब और एडमिशन के लिए अलग-अलग बना दिया गया है। एक साल में एक ही छात्र को तीन बार जाति प्रमाण पत्र बनवाने की जरूरत पड़ सकती है। CSC (Common Service Center) से तो डोमिसाइल रात में ऑनलाइन कर दिए गए, लेकिन तहसील में वेरिफिकेशन कार्य रुक गया क्योंकि वे “सरल” पोर्टल बंद होने का हवाला दे रहे थे। 10 दिन से ऐसे ट्रीट किया जा रहा है जैसे हम नौकरी खरीदने आए हैं।

CET रजिस्ट्रेशन ई डेट बढ़ाई जाए
बड़ी संख्या में छात्र और अभिभावक सोशल मीडिया पर सरकार से अंतिम तिथि बढ़ाने की गुहार लगा रहे हैं। उनके अनुसार अगर सरल पोर्टल सही से चलता भी, तो भी इतने कम समय में प्रमाण पत्र बनवाना असंभव था। अभ्यर्थियों के अनुसार फॉर्म की अंतिम तिथि कम से कम 15 दिन और बढ़ाई जाए।










