Gurugram News: गुरुग्राम में हरियाणवी सिंगर फाजिलपुरिया पर अंधाधुंध फायरिंग, गाड़ी भगाकर बचाई जान

Gurugram Breaking: गुरुग्राम से बड़ी खबर आ रही है. आपको बता दें हरियाणवी सिंगर राहुल फाजिलपुरिया गोलीबारी का मामला सामने आया है. यहां पर अज्ञात बदमाशों ने अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी. इस जानलेवा हमले में राहुल फाजिलपुरिया बाल-बाल बच गए. राहुल फाजिलपुरिया मशहूर यूट्यूबर एल्विश यादव के मित्र हैं. उनका नाम एल्विश यादव के साथ भी जुड़ा था.

Gurugram News: गुरुग्राम से बड़ी खबर आ रही है. आपको बता दें हरियाणवी सिंगर राहुल फाजिलपुरिया गोलीबारी का मामला सामने आया है. यहां पर अज्ञात बदमाशों ने अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी. इस जानलेवा हमले में राहुल फाजिलपुरिया बाल-बाल बच गए. राहुल फाजिलपुरिया मशहूर यूट्यूबर एल्विश यादव के मित्र हैं. उनका नाम एल्विश यादव के साथ भी जुड़ा था.

सांपों के जहर और शूट वाले मामलों मे उनका नाम सामने आया. गुरुग्राम के करीब बादशाहपुर एसपीआर में राहुल पर यह अटैक हुआ. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, राहुल अपने गांव फाजिलपुरिया के पास से गुजर रहे थे, उसी वक्त पीछे से टाटा पंच गाड़ी में सवार कुछ बदमाशों ने उस पर हमला कर दिया.

वे राहुल की गाड़ी पर गोलियां बरसाने लगे. जैसे ही राहुल को इस बात का पता चला, उन पर अटैक हुआ है, उन्होंने तुरंत गाड़ी तेज रफ्तार में भगाना शुरू कर दिया. इस अटैक में राहुल बाल-बाल बच गए. सिंगर राहुल फाजिलपुरिया पर हमले के बाद तुरंत बाद पुलिस टीम मौके पर पहुंच गई. इस दौरान पुलिस ने घटनास्थल से सबूतों को एकत्र किया. इस दौरान आसपास के लोगों से पूछताछ हो रही है.

पुलिस सूत्रों के अनुसार, कुछ दिन पहले ही STF को इस बात के इनपुट मिला था. बदमाश किसी सिंगर को निशाना बना सकते हैं, इसकी जानकारी मिली थी. आपको बता दें ​कि सिंगर का रियल नेम राहुल यादव हैं. राहुल गुरुग्राम के छोटे गांव फाजिलपुर झारसा के निवासी हैं. सिंगर ने वर्ष 2024 का लोकसभा चुनाव भी लड़ा.उन्होंने दुष्यंत चौटाला की जननायक जनता पार्टी (JJP) पार्टी के टिकट पर गुरुग्राम से चुनाव लड़ा था. हालांकि वे चुनाव हार गए. Gurugram News

Sunil Yadav

सुनील यादव पिछले लगभग 15 वर्षों से गुरुग्राम की पत्रकारिता में सक्रिय एक अनुभवी और विश्वसनीय पत्रकार हैं। उन्होंने कई बड़े नेशनल न्यूज़ चैनलों में ( India Tv, Times Now,… More »
Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker!