Haryana में IAS अफसरों का ट्रांसफर: CM के प्रधान सचिव से लेकर कई ACS स्तर के अधिकारियों का तबादला, देखें पूरी लिस्ट

वरिष्ठ आईएएस अधिकारी सुधीर राजपाल, जो अब तक स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा जैसे महत्वपूर्ण विभागों की कमान संभाल रहे थे, उन्हें अब राज्य का नया अतिरिक्त मुख्य सचिव (गृह, जेल, आपराधिक जांच एवं न्याय प्रशासन) नियुक्त किया गया है।

Haryana : हरियाणा सरकार ने प्रशासनिक ढांचे में एक बड़ा बदलाव करते हुए तत्काल प्रभाव से 5 वरिष्ठ IAS अधिकारियों और एक IRPS अधिकारी के स्थानांतरण एवं नियुक्ति आदेश जारी किए हैं। इस फेरबदल में सबसे बड़ा नाम सुधीर राजपाल और डॉ. सुमिता मिश्रा का है, जिनके कार्यभार में महत्वपूर्ण बदलाव किए गए हैं।

वरिष्ठ आईएएस अधिकारी सुधीर राजपाल, जो अब तक स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा जैसे महत्वपूर्ण विभागों की कमान संभाल रहे थे, उन्हें अब राज्य का नया अतिरिक्त मुख्य सचिव (गृह, जेल, आपराधिक जांच एवं न्याय प्रशासन) नियुक्त किया गया है। उनके पास पर्यावरण, वन एवं वन्यजीव विभाग का कार्यभार भी बना रहेगा।

अब तक गृह विभाग संभाल रहीं डॉ. सुमिता मिश्रा को अब राजस्व एवं आपदा प्रबंधन तथा चकबंदी विभाग का अतिरिक्त मुख्य सचिव (ACS) और वित्तायुक्त बनाया गया है। साथ ही, उन्हें स्वास्थ्य, चिकित्सा शिक्षा एवं अनुसंधान तथा आयुष विभाग की भी बड़ी जिम्मेदारी सौंपी गई है।

मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव अरुण कुमार गुप्ता की भूमिका को और अधिक प्रभावी बनाते हुए उन्हें अब वित्त एवं योजना विभाग का अतिरिक्त मुख्य सचिव भी नियुक्त किया गया है।

साकेत कुमार को उन्हें शहरी स्थानीय निकाय विभाग का आयुक्त एवं सचिव लगाया गया है। साथ ही, उन्हें कुरुक्षेत्र विकास बोर्ड के सदस्य सचिव का अतिरिक्त प्रभार भी मिला है। राम कुमार सिंह को राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग में विशेष सचिव के साथ-साथ अब पंचकूला महानगर विकास प्राधिकरण के अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) की जिम्मेदारी संभालेंगे।

विनय कुमार को  इन्हें नगर निगम पंचकूला का आयुक्त और हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (HSSC) का विशेष कार्य अधिकारी (OSD) नियुक्त किया गया है।

अधिकारी का नामपुराना विभाग (प्रमुख)नया विभाग (प्रमुख)
सुधीर राजपाल (IAS)स्वास्थ्य एवं आयुषगृह, जेल एवं आपराधिक जांच
डॉ. सुमिता मिश्रा (IAS)गृह एवं जेलराजस्व एवं स्वास्थ्य
अरुण कुमार गुप्ता (IAS)CM के प्रधान सचिवCM के प्रधान सचिव + वित्त विभाग
साकेत कुमार (IAS)विकास एवं पंचायतशहरी स्थानीय निकाय
विनय कुमार (IRPS)संयुक्त सचिव (HPSC)आयुक्त, नगर निगम पंचकूला

Manu Mehta

मनु मेहता पिछले लगभग 18 वर्षों से गुरुग्राम की पत्रकारिता में सक्रिय एक अनुभवी और विश्वसनीय पत्रकार हैं। उन्होंने कई बड़े नेशनल न्यूज़ चैनलों (ANI News, News Express, TV 9,… More »
Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker!