Hydrogen Train: हरियाणा में चलेगी देश की पहली हाइड्रोजन ट्रेन, जानें कहां से कहां तक चलेगी

Hydrogen Train: ट्रेन यात्रा को सबसे सस्ती और सुगम यात्रा माना जाता है। अब देश में फास्ट ट्रेनों का दौर शुरु हो गया है। ये ट्रेनें आधुनिक सुविधाओं से लैस है। अब देश को बुलेट ट्रेन के साथ-साथ हाईड्रोजन ट्रेन का भी तोहफा मिल गया है।
देश के इस इलाके में चलेगी हाइड्रोजन ट्रेन
सबके मन में यह सवाल उठता है कि आखिर ये हाईड्रोजन ट्रेन कब और कहां से चलेगी। बता दें कि ये हाइड्रोजन ट्रेन हरियाणा राज्य से शुरु हो रही है। ये ट्रेन जनवरी 2025 से शुरु होगी।Hydrogen Train
कहां से कहां तक चलेगी हाइड्रोजन ट्रेन
देश की पहली हाइड्रोजन ट्रेन की शुरुआत हरियाणा से जींद और सोनीपत के बीच चलेगी। इस हाइड्रोजन ट्रेन की दूरी कुल 90 km बताई जा रही है। खास बात ये है कि यह ट्रेन पूरी तरह प्रदूषण मुक्त होगी। पर्यावरण हितैशी होने के साथ-साथ ये ट्रेन समय की भी बचत करेगी।
बाकी ट्रेनों से कैसे बेहतर
अब तक जो भी हाइड्रोजन ट्रेनें तैयार की गई है। उन ट्रेनों की क्षमता 600 से 700 हॉर्सपावर रखी गई है। लेकिन भारत में तैयार हाईड्रोजन ट्रेन की क्षमता इससे दोगुनी यानी 1200 हॉर्सपावर बताई जा रही है। यानी क्षमता के मामले में ट्रेन बाकी ट्रेनों के मुकाबले दोगुना बेहतर है।Hydrogen Train
हाइड्रोजन ट्रेन की खासियत
– हाइड्रोजन ट्रेन हरियाणा में जींद और सोनीपत के बीच चलेगी
– इस ट्रेन की कुल दूरी 90 किलोमीटर होगी
– 90 किलोमीटर की दूरी को 140 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तय करेगी ट्रेन
– ट्रेन में कुल 8 से 10 डिब्बे होंगे
– 90 किमी की दूरी तय करने में ये ट्रेन 964 किलो कार्बन उत्सर्जन करती है Hydrogen Train












