Husband Wife Fight : घरेलू कलह सुलझाने आए पति पत्नि थाने में ही हो गए एक दूसरे के दुश्मन, जमकर हुई मारपीट, दोनों गिरफ्तार

पुलिस प्रवक्ता संदीप कुमार के मुताबिक, महिला पुलिस थाना सेक्टर-51 की हैड कांस्टेबल नीलम ने शिकायत में बताया कि उनके थाने में कन्हई की रहने वाली पूजा ने अपने पति डूंडाहेड़ा निवासी मनीष व उसके माता पिता के खिलाफ घरेलू हिंसा की शिकायत दी थी ।

Husband Wife Fight : गुरुग्राम का सेक्टर 51 महिला पुलिस थाना उस वक्त जंग का मैदान बन गया जब एक मामले में पुलिस ने महिला की शिकायत पर उसके पति व अन्य परिजनों को थाने में बुलाया । मामले की जांच के दौरान पति-पत्नी में इतनी कहासुनी हो गई कि दोनों एक दूसरे को पीटने लगे । यहां मौजूद पुलिसकर्मियों ने बीच बचाव का प्रयास किया, लेकिन दोनों एक दूसरे को पीटते रहे । महिला थाना पुलिस ने इसकी सूचना पुलिस कंट्रोल रूम को दी । मौके पर पहुंची ईआरवी ने मारपीट करने वाले पति-पत्नी व उनके परिजनों को गिरफ्तार कर लिया ।

पुलिस प्रवक्ता संदीप कुमार के मुताबिक, महिला पुलिस थाना सेक्टर-51 की हैड कांस्टेबल नीलम ने शिकायत में बताया कि उनके थाने में कन्हई की रहने वाली पूजा ने अपने पति डूंडाहेड़ा निवासी मनीष व उसके माता पिता के खिलाफ घरेलू हिंसा की शिकायत दी थी । इस शिकायत पर महिला थाना पुलिस ने जांच अधिकारी को नियुक्त करते हुए मामले की जांच शुरू कर दी थी । इस मामले की जांच के दौरान महिला थाना पुलिस ने शिकायतकर्ता पूजा अपने मायके पक्ष के साथ थाने आई थी । वहीं, पुलिस ने मनीष को जांच में शामिल हाेने का नोटिस देकर बुलाया था । मामले की जांच में मनीष अपने पिता वेदराम सहित अन्य परिजनों के साथ थाने आया था ।

यहां हैड कांस्टेबल नीलम दोनों पक्षों को आमने -सामने बैठाकर मामले में पूछताछ कर रही थी कि दोनों पक्षों में आपस में झगड़ा हो गया । देखते ही देखते यह झगड़ा पहले गाली गलौज में बदला और फिर यह मारपीट में तब्दील हो गया । इस दौरान यहां मौजूद पुलिसकर्मियों ने दोनों पक्षों को कड़ी मशक्कत के बाद अलग कराया और इसकी सूचना पुलिस कंट्रोल रूम को दी ।
मौके पर पहुंची पुलिस की ईआरवी ने थाने में मारपीट कर रहे सभी लोगों को काबू कर लिया और सेक्टर-50 थाने ले गई ।

मामले में आरोपी पति मनीष ने आरोप लगाया है कि जब वो महिला थाने में अपना पक्ष रखने के लिए गए थे उस दौरान जब वो थाने में मौजूद थे तब पहले उनकी पत्नि और परिजनों ने उनपर हमला किया, मनीष ने आरोप लगाया है कि उन्होने अपने बचाव में हाथ उठाया । मनीष का आरोप है कि जब उनकी पत्नि और उनके परिजनों ने हमला किया तो जांच अधिकारी उनके पास नहीं थे जिस वजह से ये विवाद और गहरा गया ।

पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि पूजा, उसके पति मनीष, ससुर वेदराम सहित परिवार के अन्य परिजन सुबोध, सविता, रोहित, राहुल, कमलेश, अनिता, विनीता, विशाल को नामजद करते हुए केस दर्ज कर लिया है । आरोपियों को गिरफ्तार कर मामले की जांच में शामिल कर लिया । मामले की जांच जारी है ।

 

Sunil Yadav

सुनील यादव पिछले लगभग 15 वर्षों से गुरुग्राम की पत्रकारिता में सक्रिय एक अनुभवी और विश्वसनीय पत्रकार हैं। उन्होंने कई बड़े नेशनल न्यूज़ चैनलों में ( India Tv, Times Now,… More »
Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker!