HSSC CET: हरियाणा में CET देने वालों के लिए बड़ी अपडेट, इसी महीने खुलेगा वन टाइम रजिस्ट्रेशन पोर्टल

HSSC CET: हरियाणा में ग्रुप सी और ग्रुप डी के पदों पर भर्ती के लिए कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट (सीईटी) को लेकर अहम बदलाव की तैयारी की जा रही है। सरकार सीईटी नीति में संशोधन करने जा रही है, ताकि इसे भर्ती नियमों के अनुरूप ढाला जा सके। इसका उद्देश्य विभिन्न पदों की भर्ती प्रक्रिया में तय की जाने वाली शर्तों को सीईटी नीति से अलग रखना और नीति को केवल टेस्ट से जुड़ी शर्तों तक सीमित रखना है।haryana CET
भर्ती नियम बदलेंगे, सीईटी नीति में संशोधन होगा
हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (एचएसएससी) अब ग्रुप सी और डी के लिए अलग-अलग भर्ती नियम लागू करेगा। भर्ती प्रक्रिया में सीधे तौर पर शामिल की जाने वाली शर्तों को सीईटी नीति से हटाया जाएगा। इससे नीति अधिक स्पष्ट और केंद्रीकृत होगी।HSSC CET

हाईकोर्ट के निर्देशों का पड़ेगा असर
पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट ने एक मामले में कहा है कि शॉर्टलिस्टिंग के लिए ओपन (अनारक्षित) कैटेगरी के अभ्यर्थियों को कट ऑफ अंकों के आधार पर पहले बुलाया जाए। ऐसे में अगर कोई आरक्षित श्रेणी का उम्मीदवार अनारक्षित कट-ऑफ स्कोर पार कर जाता है, तो उसे ओपन कैटेगरी में शॉर्टलिस्ट किया जाएगा। इसका नियम ग्रुप सी और डी की भर्ती नीति में शामिल किया जाएगा।HSSC CET
परीक्षा प्रारूप
कुल प्रश्न: 100

कुल समय: 105 मिनट
प्रत्येक प्रश्न के लिए 5 विकल्प

कोई निगेटिव मार्किंग नहीं, लेकिन अगर कोई उत्तर पूरा छूट जाता है (कोई गोला काला नहीं किया जाता है), तो 1 अंक काटा जाएगा, जिसे कम भी किया जा सकता है।
आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवार इन बातों का रखें ध्यान
आरक्षित श्रेणियों (जैसे बीसीए, बीसीबी, एससी, ईडब्ल्यूएस) से आने वाले उम्मीदवारों को समय रहते नए प्रमाण पत्र बनवा लेने चाहिए।

बीसीए और बीसीबी प्रमाण पत्र: 1 अप्रैल 2025 के बाद और अंतिम पंजीकरण तिथि से पहले जारी किए जाने चाहिए।
एससी उम्मीदवारों को डीएससी (वंचित) या ओएससी (अन्य) एससी प्रमाण पत्र प्राप्त करने होंगे। इन प्रमाण पत्रों को एक बार के पंजीकरण के समय अपलोड करना होगा।
वन टाइम रजिस्ट्रेशन के लिए विज्ञापन तैयार
मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी पहले ही कह चुके हैं कि सीईटी परीक्षा मई में आयोजित की जाएगी। अब उनके मुख्य प्रधान सचिव राजेश खुल्लर ने रजिस्ट्रेशन से जुड़े विज्ञापन की समीक्षा पूरी कर ली है। जैसे ही इसे औपचारिक मंजूरी मिल जाएगी, एचएसएससी इसे प्रकाशित कर देगा। यह विज्ञापन केवल वन टाइम रजिस्ट्रेशन के लिए होगा और इसमें उम्मीदवारों द्वारा पालन की जाने वाली सभी शर्तों का उल्लेख होगा।HSSC CET









