HSSC CET 2025: CET के लिए आवेदन कर रहे अअभ्यर्थियों के लिए बड़ी खबर, बन चुकी है फर्जी वेबसाट, हो सकता है बड़ा नुकसान, HSSC ने किया सावधान

Haryana CET News: CET कजे लिए आवेदन कर रहे अभ्यर्थियों के लिए बड़ी सावधानी बरतने का समय है। क्यूंकी हम जिस CET का कब से इंतजार कर रहे थे अगर हम उसके लिए आवेदन कर रहे हैं तो भी हम परीक्षा में नहीं बैठ पाएंगे अगर यह सावधानी नहीं बरती तो।

HSSC CET 2025: CET कजे लिए आवेदन कर रहे अभ्यर्थियों के लिए बड़ी सावधानी बरतने का समय है। क्यूंकी हम जिस CET का कब से इंतजार कर रहे थे अगर हम उसके लिए आवेदन कर रहे हैं तो भी हम परीक्षा में नहीं बैठ पाएंगे अगर यह सावधानी नहीं बरती तो।

बात यूं है की CET पर आवेदन के लिए एक फर्जी वेबसाइट डिजाइन हो चुकी है जो हु ब हु https://onetimeregn.haryana.gov.in जैसी दिखती है। यह केवल पैसों की लूटमार के लिए असामाजिक तत्वों द्वारा बनाई गई है। फर्जी वेबसाइट https://onetimeregn.examinationservices.in/login1.php लिंक से चलाई जा रही है। आपको ध्यान रखना है कि gov.in पीछे लगा हो तभी आवेदन करें।

फर्जी पोर्टल को इस तरह से डिजाइन किया गया है कि पहली नजर में यह HSSC के आधिकारिक पोर्टल जैसा ही लगता है और एक बार में इसे पहचान पाना मुश्किल है। खास बात यह है कि फर्जी पोर्टल पर आवेदन के पहले चरण के बाद फीस भरने का विकल्प दिया गया है। यहां महिला का नाम प्रदर्शित होता है और पैसा उसके खाते में ट्रांसफर हो जाएगा। वहीं, HSSC के आधिकारिक पोर्टल पर आवेदन करते समय अभ्यर्थी की सभी जानकारियां भरने के बाद फीस का विकल्प आता है।

आरोप लगाया जा रहा है कि सीईटी के लिए बनाई गई फर्जी वेबसाइट पर 14 लाख 42 हजार 77 लोगों ने विजिट किया। इस तरह एचएसएससी की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करने वालों की संख्या 33 लाख 8 हजार 84 है। वहीं 5 जून सुबह 11.54 बजे तक HSSC CET के लिए आधिकारिक पोर्टल पर कुल 33 लाख 8 हजार 84 लोग आए। इस पोर्टल पर कुल विजिटर का आंकड़ा दिखाई दे रहा है।

साइबर थाने में शिकायत दर्ज फर्जी वेबसाइट का मामला एचएसएससी के संज्ञान में आया और आयोग ने पंचकूला के सेक्टर-20 साइबर थाने में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। वहीं, सीएमओ ने भी मामले का संज्ञान लिया और आयोग को जांच कर कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए। एचएसएससी सदस्य भूपेंद्र चौहान के अनुसार कुछ असामाजिक तत्वों ने सीईटी 2025 वन टाइम रजिस्ट्रेशन पोर्टल पर फर्जी वेबसाइट बना दी है।

Sunil Yadav

सुनील यादव पिछले लगभग 15 वर्षों से गुरुग्राम की पत्रकारिता में सक्रिय एक अनुभवी और विश्वसनीय पत्रकार हैं। उन्होंने कई बड़े नेशनल न्यूज़ चैनलों में ( India Tv, Times Now,… More »
Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker!