DDA Flats की बुकिंग के ल‍िए सिर्फ देना होगा क‍ितना पैसा, इन डॉक्‍यूमेंट्स की पड़ेगी जरूरत

क्या आप भी किराए के मकान में रह-रहकर थक गए हैं? अपना खुद का घर खरीदना चाहते हैं? तो केंद्र सरकार की पीएम आवास योजना-शहरी के अलावा आप दिल्ली में DDA की खास योजना का लाभ उठा सकते हैं

DDA Housing Scheme: क्या आप भी किराए के मकान में रह-रहकर थक गए हैं? अपना खुद का घर खरीदना चाहते हैं? तो केंद्र सरकार की पीएम आवास योजना-शहरी के अलावा आप दिल्ली में DDA की खास योजना का लाभ उठा सकते हैं। डीडीए ने ‘अपना घर आवास योजना 2025’ को लॉन्च कर दिया है। इस योजना के तहत दिल्ली की तीन लोकेशन पर करीब 7500 फ्लैट सस्ती कीमतों पर खरीदे जा सकते हैं। डीडीए की इस नई आवास योजना के अंतर्गत इन फ्लैट्स पर 25 फीसदी तक छूट भी मिल रही है।

दिल्ली के उप राज्यपाल विनय कुमार सक्सेना ने इस योजना को लॉन्च कर दिया है। डीडीए की यह योजना ‘पहले आओ पहले पाओ’ के आधार पर है। इस योजना के तहत दिल्ली के सिरसपुर में 564 LIG फ्लैट्स, लोकनायकपुरम में 150 LIG और 96 MIG फ्लैट्स और नरेला में EWS, MIG और HIG फ्लैट्स उपलब्ध हैं। हालांक‍ि 1000 से ज्‍यादा फ्लैट बुक हो चुके हैं।

शुरू हो चुकी है बुक‍िंंग
डीडीए फ्लैट की ऑनलाइन बुक‍िंंग 27 मई दोपहर 12 बजे से शुरू हो चुकी है। फ्लैट्स की संख्‍या बहुत ही कम है, ऐसे में अगर आपने देर की तो मौका हाथ से छूट सकता है। इसके ल‍िए आपको रज‍िस्‍ट्रेशन करना होगा। ध्‍यान रहे क‍ि यह स्‍कीम पहले आओ पहले पाओ के आधार पर है। पहले ही द‍िन 500 से ज्‍यादा फ्लैट की बुक‍िंंग हो चुकी है।

DDA अपना घर आवास योजना क्या है?

दिल्ली विकास प्राधिकरण (DDA) समय-समय पर दिल्ली के निवासियों को घर मुहैया कराने के लिए आवास योजना चलाती है। इसी के अंतर्गत ‘डीडीए अपना घर आवास योजना’ को 20 मई, 2025 को लॉन्च किया गया है। डीडीए अपना घर आवास योजना 2025 के तहत ‘पहले आओ पहले पाओ’ के आधार पर फ्लैट्स लिए जा सकते हैं।

Sunil Yadav

सुनील यादव पिछले लगभग 15 वर्षों से गुरुग्राम की पत्रकारिता में सक्रिय एक अनुभवी और विश्वसनीय पत्रकार हैं। उन्होंने कई बड़े नेशनल न्यूज़ चैनलों में ( India Tv, Times Now,… More »
Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker!