AC Tips: 1.5 Ton वाला AC चलाने के लिए कितने सोलर पैनल की होगी जरूरत! जानें पूरी डिटेल

क्या गर्मियों में AC चलाने में बहुत पैसे खर्च होते हैं? अब ऐसा नहीं होगा! जानिए कैसे आप सिर्फ़ एक बार सोलर पैनल लगवाकर बिना बिजली बिल के 1.5 टन का AC चला सकते हैं। कितना खर्च आएगा, कितनी बचत होगी और कौन सा सोलर सिस्टम सबसे बेहतर रहेगा – इस गाइड में जानें सबकुछ!
गर्मियों के मौसम में बिजली की ज़रूरत बढ़ जाती है, ऐसे में बिजली की ज़रूरतों को पूरा करने और बिल कम करने के लिए यूजर द्वारा सोलर पैनल लगवाए जाते हैं। गर्मियों से राहत पाने के लिए AC का इस्तेमाल ज़्यादा होने लगा है, ऐसे में सोलर पैनल से बनने वाली बिजली से AC को आसानी से चलाया जा सकता है।
1.5 टन AC चलाने के लिए सोलर पैनल
गर्मियों में ज़्यादातर घरों में 1.5 टन AC का इस्तेमाल किया जाता है, इन AC को करीब 1.5 kW क्षमता की बिजली से चलाया जाता है। 1.5 टन क्षमता के AC को चलाने के लिए 2.5 kW क्षमता के सोलर पैनल की ज़रूरत होती है। इसमें 250 वाट के 10 सोलर पैनल जोड़े जा सकते हैं, अगर आप 535 वाट का सोलर पैनल इस्तेमाल करना चाहते हैं तो 5 सोलर पैनल लगा सकते हैं।

कैसे करें इस्तेमाल
सोलर पैनल के जरिए एसी चलाने से यूजर को कई फायदे मिलते हैं, एसी को सही तरीके से इस्तेमाल करने के लिए रोजाना का शेड्यूल बनाना चाहिए, ताकि ऊर्जा का सही इस्तेमाल हो सके और बिजली का बिल कम आए। 1.5 टन क्षमता का एसी 1 घंटे चलाने पर 1.5 यूनिट बिजली की खपत करता है, ऐसे में लंबे समय तक लगातार एसी चलाने से बिल तेजी से बढ़ सकता है। अब अगर आप 1.5 किलोवाट का सोलर पैनल लगाते हैं तो ऐसे सोलर सिस्टम से आपको हर दिन 10 से 12 यूनिट बिजली मिल सकती है।

सोलर पैनल की कीमत उसके प्रकार और निर्माता ब्रांड पर निर्भर करती है। 1.5 टन एसी चलाने के लिए 2.5 किलोवाट का सोलर सिस्टम सबसे अच्छा रहता है। 2.5 टन का सोलर सिस्टम (1.5 टन एसी की कीमत के लिए सोलर पैनल) लगाने का कुल खर्च करीब 1.25 लाख रुपये हो सकता है। अगर आप सरकार की पीएम सूर्य घर योजना का लाभ उठाकर यह सिस्टम लगवाते हैं तो आपको सरकार की तरफ से 69,000 रुपये की सब्सिडी प्रदान की जाती है। इससे आप करीब 65 हजार रुपये में 2.5 किलोवाट का सोलर सिस्टम लगवा सकते हैं।











