Haryana NewsGurugram News

Highway: अब लखनऊ से सीतापुर सिर्फ 1 घंटे में! 6 लेन सड़क बनाने की तैयारी शुरू

Highway:  राजधानी से सीतापुर जाना और सुगम हो जाएगा। भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआइ) सीतापुर हाईवे को फोरलेन से सिक्स लेन यानी छह लेन वाला राष्ट्रीय राजमार्ग बनाने जा रहा है। इससे जमीनों का अधिग्रहण कुछ जगह हो सकता है।
इसकी प्रकिया भी शुरू कर दी गई है। आने वाले एक साल के भीतर सीतापुर हाईवे का काम शुरू कर दिया जाएगा। खासबात होगी कि अभी जो दो घंटे का सफर लखनऊ से सीतापुर पहुंचने में लगता है, वह सिर्फ एक से सवा घंटे ही लगेगा, क्योंकि वाहनों की गति बढ़ेगी।
इसके साथ ही जो जाम लगता है ट्रैफिक के कारण, उसमें सुगमता आएगी। हाईवे के चौड़ीकरण में कस्बों के किनारे कुछ मकान व दुकान चौड़ीकरण के जद में आ सकते हैं। हालांकि अभी इसको लेकर अधिसूचना जारी होना बाकी है।

लखनऊ से सीतापुर जाना होगा और आसान

भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण चाहेगा कि कम से कम लोगों के घर, दुकान व जमीनें छह लेन बनाने की जद में आए। क्योंकि इससे छह लेन हाई की लागत भी बढ़ेगी। वहीं एनएचएआइ ने राजधानी में आउटर रिंग रोड के बाद लखनऊ से अयोध्या, बाराबंकी से बहराइच, कुंभ में लखनऊ से रायबरेली रोड के चौड़ीकरण का काम कराया जा चुका है।Highway

वर्तमान में लखनऊ से कानपुर के ट्रांस गंगा सिटी तक एक्सप्रेस वे बनाने का काम चल रहा है। अब लखनऊ से सीतापुर की ओर प्राधिकरण ने फोकस किया है। यहां बढ़ते ट्रैफिक के कारण हाई वे को चार लेन से छह लेन बनाने का निर्णय किया है। अगर सब कुछ ठीक रहा तो वर्ष 2027 तक यह राष्ट्रीय राजमार्ग छह लेन का होगा। इसके कारण लोग अपने गंतव्य थोड़ा और जल्दी पहुंच सकेंगे।Highway

वर्तमान में दस हजार से अधिक लोग करते हैं अप व डाउन
लखनऊ से सीतापुर व सीतापुर से लखनऊ के बीच नियमित रूप से सफर करने वालों की संख्या करीब दस हजार से अधिक है। यह लोग परिवहन व अपने निजी वाहनों से सफर करते हैं। आठ से दस घंटे की नौकरी के अलावा चार घंटे अप व डाउन में लग जाते हैं। ऐसे लोगों को सबसे अधिक लाभ होगा।Highway

Gurugram News Network
Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker!