Haryanvi Dance Video: बहु रंगीली गाने पर RC Upadhyay ने टाइट कुर्ती में किया तड़कता भड़कता डांस, फेन्स के पसीने छुड़ा रहा वीडियो
RC Upadhyay Dance: हरियाणवी डांस का क्रेज आजकल बढ़ता ही जा रहा है। इंस्टाग्राम रील्स पर हरियाणवी डांस की वीडियो आग की तरह चल रही हैं। यूट्यूब पर भी जब कोई डांस वीडियो अपलोड होती है तो व्यू की झड़ियाँ लग जाती है।

Haryanvi Dance Video: हरियाणवी डांस का क्रेज आजकल बढ़ता ही जा रहा है। इंस्टाग्राम रील्स पर हरियाणवी डांस की वीडियो आग की तरह चल रही हैं। यूट्यूब पर भी जब कोई डांस वीडियो अपलोड होती है तो व्यू की झड़ियाँ लग जाती है।
वायरल हो रहा वीडियो
इन दिनों एक डांस वीडियो काफी वायरल हो रहा है। इस डांस को देख सबके पसीने छूट रहे हैं। लोग इस पर कॉमेंट्स कर रहें हैं। दबाकर शेयर की जा रहा वीडियो हरियाणा समेत अन्य राज्यों के डांस दीवानों तक भी पहुँच रहा है।
आरसी उपाध्याय के दीवानों की लंबी लाइन
ये डांस आरसी उपाध्याय का है जो डांस की दुनिया में आजकल खूब चर्चा में है. उनका डांस हरियाणवी गाने बहू रंगीली पर है. इस डांस में वो अनोखे स्टेप्स करती हैं. उनका ये वीडियो पुराना है. आरसी उपाध्याय को टाइट आउटफिट में स्टाइल करते देख फैंस ने कहा कि वो डांस इंडस्ट्री का एक और हीरा हैं. रातों-रात वो अपने इस डांस के लिए मशहूर हो गईं.
डांसर की अदाओं पर लोग फिदा हो रहे हैं. उनके डांस को देखकर बुजुर्ग भी जवानी का जोश महसूस कर रहे हैं. डांसर ने टाइट डीप नेक सूट और सिर पर दुपट्टा पहने मंच से क्यूट इशारे किए. डांसरों के हाव-भाव देख दर्शक झूम उठे. लोगों को डांसर के स्टेप्स काफी पसंद आ रहे हैं.














