Haryanvi Dance Video: हरियाणवी सॉन्ग तेरा मूँह बटुआ सा गोल पर टाइट सलवार सूट में नाची Sapna Choudhary, एकदम से उठाई कुर्ती तो बेकाबू हो गई भीड़
Sapna Choudhary Dance: हरियाणवी डांस की दुनिया में सपना का नाम सितारे की तरह चमकता है। हरियाणा ही नहीं आज सपना पूरे इंडिया में एक चर्चित चेहरा है। सपना का डांस देखने के लिए लोगों में अलग ही जुनून दिखाई पड़ता है। कई बार तो प्रोग्रामों में भीड़ में इतनी हो जाती है की प्रशासन के लिए भी संभालना मुश्किल हो जाता है।

Haryanvi Dance Video: हरियाणवी डांस की दुनिया में सपना का नाम सितारे की तरह चमकता है। हरियाणा ही नहीं आज सपना पूरे इंडिया में एक चर्चित चेहरा है। सपना का डांस देखने के लिए लोगों में अलग ही जुनून दिखाई पड़ता है। कई बार तो प्रोग्रामों में भीड़ में इतनी हो जाती है की प्रशासन के लिए भी संभालना मुश्किल हो जाता है।
सपना के नए वीडियो ने उड़ाया गर्दा

इन दिनों सपना चौधरी का नया डांस वीडियो इंटरनेट पर गर्दा उड़ा रहा है। इस वीडियो में सपना टाइट कुर्ती में कमर हिलाकर सबका दिल लूट रही है। यह वीडियो आंधी की तरह फैलता जा रहा है। सपना के दीवाने वीडियो को जमकर शेयर कर रहे हैं।
टाइट कुर्ती में हिलाई कमर

सपना चौधरी का यह डांस वीडियो यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है। स्टेज के पीछे लगे बैनर से पता चलता है कि यह इवेंट बहादुरगढ़ के झज्जर के गांव सिद्दीपुर के लोवा कलां का है। सपना चौधरी यहां बैकलेस ग्रे सलवार सूट में देखने लायक स्टाइल में नजर आईं। वह ‘हाय रे कोई मर जाएगा’ गाने पर गा रही हैं।
दो मिनट के इस डांस वीडियो में सपना चौधरी को देखने के लिए दर्शकों की उत्सुकता कमाल की है। इसे देखने के लिए हजारों लोग उमड़े। सपना भी फैन्स की इस दीवानगी का पूरा ख्याल रखती नजर आ रही हैं। सपना के लिए लोग मर मिटने को तैयार रहते हैं। तभी तो सपना का आज इतना बड़ा नाम है।











