Haryana : हरियाणा के फरीदाबाद में चला प्रशासन का पीला पंजा , 150 अवैध कब्जों को किया ध्वस्त

Haryana : हरियाणा के फरीदाबाद नगर निगम के तोड़फोड़ दस्ते ने मंगलवार को बड़खल गांव में गुरुग्राम रोड पर अतिक्रमण हटाने के लिए अभियान चलाया। करीब पौने चार घंटे चले अभियान के दौरान नगर निगम ने करीब 150 दुकानों के आगे से अतिक्रमण हटा दिया। नोटिस दिए बिना तोड़फोड़ करने पर लोगों ने हंगामा किया। Haryana
वाहन चालकों को हो रही थी परेशानी
वहीं 20 फीट तक टीन शेड भी डाले हुए थे। दुकानदारों के अतिक्रमण से यहां से निकलने वाले वाहन चालकों को परेशानी हो रही थी। कई बार यहां ट्रैफिक भी रेंगने लगता था। लोगों ने सैनिक कॉलोनी की ओर से बड़खल की ओर सड़क किनारे बने नाले पर भी अतिक्रमण किया हुआ था। इसके मददेनजर नगर निगम प्रशासन का तोड़फोड़ दस्ता मंगलवार सुबह करीब 11:00 बजे सैनिक कॉलोनी चौक पहुंच गया। यहां से दस्ते ने बड़खल गांव के साथ-साथ अनखीर गांव की ओर अवैध कब्जे हटाने शुरू कर दिए।Haryana

तोड़फोड़ कार्रवाई का विरोध
नगर निगम के दस्ते ने यहां अर्थमूवर मशीनों से अतिक्रमण हटाना शुरू कर दिया। अतिक्रमण हटाते ही आस-पास के दुकानदार जमा हो गए और तोड़फोड़ की कार्रवाई का विरोध शुरू कर दिया। लोगों का कहना था कि नोटिस दिए बिना ही नगर निगम प्रशासन यहां पर अतिक्रमण हटा रहा है। नगर निगम की यह कार्रवाई गलत है। लेकिन,भारी पुलिस बल की वजह से अतिक्रमण करने वाले दुकानदार तोड़फोड़ की कार्रवाई में बाधा नहीं डाल सके।Haryana
पुलिस रही तैनात
नगर निगम ने इस दौरान दुकानों के सामने टीन शैड को हटाने के साथ-साथ दुकानों के सामने रखे सामान को भी हटा दिया। अतिक्रमण की कार्रवाई को हटाने की कार्रवाई के दौरान यहां पर एसीपी अशोक कुमार और ड्युटी मजिस्ट्रेट के तौर पर नगर निगम के कार्यकारी अभियंता नितिन कादियान मौजूद थे।Haryana












