Haryana Crime: गुरुग्राम के पटौदी के होटल में फायरिंग, 3 गंभीर रूप से घायल

Haryana Crime: हरियाणा गुरुग्राम के पटौदी में एक होटल में गोलीबारी की घटना सामने आई है। होटल संचालक की फायरिंग में तीन युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। तीनों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने गोली चलाने वाले होटल मालिक को हिरासत में ले लिया। आरोपी के लाइसेंसी हथियार को कब्जे में लेकर पटौदी थाने में मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस ने सीसीटीवी कैमरे की फुटेज कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है।Haryana Crime
पटौदी थाना पुलिस को सुबह करीब साढ़े 11 बजे सूचना मिली कि पटौदी के एक होटल में गोली चली है, जिसमें तीन लोग घायल हुए हैं जिन्हें नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस मौके पर पहुंची तो सामने आया कि पटौदी क्षेत्र के एक किशोर और किशोरी घर से भागकर होटल में आ गए।Haryana Crime

इसमें पटौदी के वार्ड-15 के रहने वाले वसीम, वार्ड-10 के सौरभ और संदीप घायल हो गए। जिन्हें अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया। पुलिस ने इस पर होटल संचालक को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस प्रवक्ता संदीप कुमार ने बताया कि राज कुमार पहले फौज में था जो रिटायर होने के बाद यह होटल चला रहा था।Haryana Crime










