Haryana: हरियाणा के सोनीपत हाफ मैराथन कल, सीएम सैनी भी करेंगे शिरकत, जानें ट्रैफिक एडवाइजरी

हरियाणा के सोनीपत में नशे के खिलाफ जागरूकता फैलाने और फिटनेस के लिए हाफ मैराथन आयोजन किया जा रहा है। 30 मार्च को सोनीपत हाफ मैराथन का आयोजन किया जा रहा है। यह मैराथन दीन बंधू छोटूराम विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय (डीसीआरयूएसटी) मुरथल से शुरू होगी। हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सैनी इस भव्य आयोजन का शुभारंभ करेंगे और खुद भी दौडेंगे।
उपायुक्त डॉ. मनोज कुमार ने बताया कि इस आयोजन को लेकर जिला प्रशासन द्वारा सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। जिले भर के लोगों में इसे लेकर भारी उत्साह है और अब तक 40 हजार से अधिक लोगों ने अपना पंजीकरण कराया है। इस मैराथन में राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय धावक, कॉलेज के छात्र, सामाजिक कार्यकर्ता, वरिष्ठ नागरिक, कॉर्पोरेट प्रोफेशनल और औद्योगिक इकाइयों के प्रतिनिधि भाग लेंगे।
मैराथन का ये रहेगा रूट
मुरथल यूनिवर्सिटी → अग्रसेन चौक → महाराणा प्रताप चौक → बहालगढ़ रोड → दीवान फॉर्म सेक्टर-7 → मुरथल यूनिवर्सिटी
धावकों को मिलेंगी ये विशेष सुविधाएं
• इलेक्ट्रॉनिक चिप युक्त बीब
• निशुल्क परिवहन व्यवस्था
• रूट पर सांस्कृतिक कार्यक्रम
कैसे करें रजिस्ट्रेशन
इच्छुक प्रतिभागी http://www.sonipathalfmarathon.com पर जाकर अपना पंजीकरण कर सकते हैं। मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी से रजिस्ट्रेशन आवश्यक है, जिसके बाद ईमेल पर पुष्टि संदेश प्राप्त होगा।
उपायुक्त डॉ मनोज कुमार ने बताया कि एसोसिएशन आफ इंटरनेशनल मैराथन एंड डिस्टेंस रेसिज (एम्स) द्वारा प्रमाणित रूट पर मैराथन के लिए पोर्टल पर 21 किलोमीटर फुल व 10 किलोमीटर की श्रेणी में आवेदन करने वाले रनर्स को रनिंग किट्स प्रदान की जाएगी।
इसमें एक इलेक्ट्रॉनिक चिप युक्त बीब ( टी-शर्ट पर चिपकने वाला स्टिकर) शामिल है। उन्होंने बताया कि इस चिप युक्त बीब से रनर अपना वास्तविक रन टाइम कैलकुलेट कर सकेंगे।साथ ही आयोजन के उपरांत अपने इलेक्ट्रॉनिक बीब की मदद से आयोजन से जुड़े अपने फोटो भी डाउनलोड कर सकेंगे।











