Haryana Roadways: हरियाणा CET अभ्यर्थियों को बड़ी सौगात, रोड़वेज बस में मिलेगा फ्री सफर का लाभ, इस लिंक से फटाफट कर लो बुकिंग

हरियाणा सरकार ने 26 और 27 जुलाई 2025 को होने वाली CET परीक्षा के लिए लाखों अभ्यर्थियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए मुफ्त बस सेवा का ऐलान किया है।

Haryana Roadways: हरियाणा सरकार ने 26 और 27 जुलाई 2025 को होने वाली CET परीक्षा के लिए लाखों अभ्यर्थियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए मुफ्त बस सेवा का ऐलान किया है। यह सुविधा हरियाणा राज्य परिवहन द्वारा दी जाएगी, जिससे परीक्षार्थियों को अपने परीक्षा केंद्रों तक पहुंचने और वापस घर लौटने में किसी प्रकार की परेशानी न हो।

अभ्यर्थियों को नजदीकी जिला स्तरीय बस अड्डे से परीक्षा केंद्र तक नि:शुल्क पहुंचाने व वापस लाने की जिम्मेदारी परिवहन विभाग को दी गयी है. महिला अभ्यर्थियों के साथ एक पारिवारिक सदस्य को भी सहायक के रूप में नि:शुल्क यात्रा की सुविधा मिलेगी. प्रात: कालीन सत्र की परीक्षा के लिए समय प्रातः 10:00 बजे से 11.45 बजे तथा सायंकालीन सत्र के लिए 15:00 बजे से 16:45 बजे तय किया गया है.

राज्य परिवहन की तरफ से सुबह के सत्र के लिए प्रातः 07:30 बजे तक एवं सायं सत्र के लिए दोपहर 12:30 बजे तक अभ्यर्थियों को परीक्षा केंद्रों के निकटतम बस अड्डे तक पहुंचाने की व्यवस्था होगी. परीक्षा केंद्रों के निकटतम बिदुओं तक निशुल्क शटल बस सेवा भी होगी. hartrans.gov.in/advance-booking-for-cet-2025/ पर जाकर अपनी पर्सनल जानकारी भरकर एडवांस सीट बुकिंग कर सकते हैं.

परीक्षा वाले दिन आमजन से अपील की गई है कि वह सफर न करें, कोई जरूरी काम हो तभी वह यात्रा के लिए निकलें. सीईटी आयोजन का 1300 से ज्यादा परीक्षा केंद्रों पर होगा. परीक्षा के लिए 13 लाख से ज्यादा अभ्यर्थियों ने रजिस्टर किया है. हरियाणा राज्य परिवहन अपने 24 डिपो और 13 सब डिपो से करीबन 4000 बसों का संचालन करता है.

राज्य के पंचकूला, अंबाला, यमुनानगर, कुरुक्षेत्र, करनाल, पानीपत, सोनीपत, गुरुग्राम, फरीदाबाद, कैथल, हिसार, भिवानी, फतेहाबाद, सिरसा, पलवल, महेंद्रगढ़ (नारनौल), रेवाड़ी, नूंह, जींद, चरखी दादरी, रोहतक व चंडीगढ़ बस अड्डों से बसों को संचालित किया जाएगा. परीक्षा केंद्रों तक पहुंचाने और वापसी के लिए अभ्यर्थियों के लिए यात्रा नि:शुल्क रहेगी.

 

Sunil Yadav

सुनील यादव पिछले लगभग 15 वर्षों से गुरुग्राम की पत्रकारिता में सक्रिय एक अनुभवी और विश्वसनीय पत्रकार हैं। उन्होंने कई बड़े नेशनल न्यूज़ चैनलों में ( India Tv, Times Now,… More »
Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker!