Old Gurugram Metro: गुरुग्राम में जल्द चलेगी मेट्रो रेल ! निर्माण के लिए काटने पड़ेंगे 1660 पेड़; वन विभाग से मांगी परमिशन
Old Gurugram Metro Updates: हरियाणा के गुरुग्राम मेट्रो रेल लिमिटेड (GMRL) ने ओल्ड गुरुग्राम मेट्रो (Old Gurugram Metro) के निर्माण की तरफ कदम बढ़ा दिए हैं। खबरों की मानें, तो GMRL ने वन विभाग से मेट्रो निर्माण के बीच में आ रहे 1,660 पेड़ों को काटने की मंजूरी मांगी है।
कहा जा रहा है कि गुरुग्राम सेक्टर-33 में प्रस्तावित मेट्रो डिपो के निर्माण के बीच में 259 पेड़ आ रहे हैं। सबसे ज्यादा पेड़ उमंग भारद्वाज चौक के पास सेक्टर-10 में गुरुग्राम महानगर सिटी बस लिमिटेड (GMCBL) के बस डिपो के सामने हैं।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, जीएमआरएल के एक अधिकारी ने बताया किमेट्रो रूट को लेकर पर्यावरण और सामाजिक प्रभाव आकलन का अध्ययन किया गया था। इसमें पाया है कि 1,660 पेड़ निर्माण के बीच में आ रहे हैं। मिलेनियम सिटी सेंटर मेट्रो स्टेशन से लेकर साइबर सिटी तक मेट्रो रूट और स्टेशन के निर्माण में 1,401 पेड़ आ रहे हैं।
इनमें से अधिकांश पेड़ वन क्षेत्र से बाहर हैं। वहीं सेक्टर-10 में मेट्रो स्टेशन के पास जमीन पर आ रहे पेड़ वन क्षेत्र का हिस्सा हैं। इसके लिए 19 फरवरी को वन विभाग को पत्र लिखा है। इसके अलावा हरियाणा वन विकास निगम लिमिटेड से मेट्रो स्टेशन के पास प्रवेश और निकासी द्वार के लिए मंजूरी प्रदान करने का भी आग्रह किया है। हालांकि, वन विभाग का कहना है कि अभी उन्हें जीएमआरएल का ऐसा कोई पत्र नहीं मिला है।
ग्ररुग्राम में बनेगी मेट्रो
बता दें कि हरियाणा सरकार ने मिलेनियम सिटी सेंटर मेट्रो स्टेशन से हीरो होंडा चौक, सेक्टर-नौ, पालम विहार, उद्योग विहार होते हुए साइबर सिटी तक मेट्रो चलाने की योजना बनाई है। इस 28.5 किलोमीटर लंबे मेट्रो रूट पर 27 मेट्रो स्टेशन तैयार होने हैं। इस योजना पर करीब 5,452 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे।