Movie prime

IPL 2025: आज से 18वें सीजन की शुरुआत, उद्घाटन समारोह में कई बॉलीवुड सितारे बिखेरेंगे अपना जलवा

 

IPL 2025 : आईपीएल के 18वें सीजन की शुरुआत आज से होने जा रही है। IPL 2025 का पहला मैच गत चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के बीच खेला जाएगा। यह मैच कोलकाता के ईडेन गार्डेंस स्टेडियम पर खेला जाएगा। बता दें कि मैच से पहले उद्घाटन समारोह आयोजित होगा जिसमें कई बॉलीवुड के सितारे अपना जलवा बिखेरेंगे।

ये बॉलीवुड के सितारे बिखेरेंगे जलवा

IPL 2025 का उद्घाटन समारोह आज भारतीय समयानुसार शाम 6.00 बजे से शुरू होगा। उद्घाटन समारोह कोलकाता के ईडेन गार्डेंस पर आयोजित होगा। उद्घाटन समारोह में बॉलीवुड की मशहूर गायिका श्रेया घोषाल, पंजाबी गायक करण औजला और बॉलीवुड की अभिनेत्री दिशा पाटनी शामिल होंगी और प्रस्तुति देंगी।

IPL  2025 के उद्घाटन समारोह के लिए अलग से टिकट लेने की जरूरत नहीं है। जिन लोगों के पास केकेआर और आरसीबी के बीच होने वाले आईपीएल 2025 के पहले मैच की टिकट होगी वो इस कार्यक्रम का आनंद उठा सकेंगे। उद्घाटन समारोह स्टार स्पोर्ट्स के चैनलों पर देखा जा सकेगा।

रहाणे के हाथ में KKR की कमान

KKR की कप्तानी इस बार अजिंक्य रहाणे करेंगे, जबकि आरसीबी की कमान इस बार रजत पाटीदार के हाथों में है। केकेआर ने पिछले सीजन फाइनल में सनराइजर्स हैदराबाद को हराकर खिताब अपने नाम किया था। रहाणे के सामने खिताब को बरकरार रखने की चुनौती होगी, जबकि पाटीदार के पास वो काम करने का मौका है जो अब तक उनसे पहले आरसीबी का कोई कप्तान नहीं कर सका है।

बेंगलुरु की टीम ने कभी भी आईपीएल नहीं जीता है और पाटीदार के सामने फ्रेंचाइजी को पहले खिताबी जीत दिलाने का मौका रहेगा। केकेआर और आरसीबी के बीच यह मुकाबला शाम 7.30 बजे शुरू होगा और टॉस इससे आधे घंटे पहले यानी शाम 7.00 बजे होगा।

FROM AROUND THE WEB