Haryana: हरियाणा के फतेहाबाद में इस क्लर्क ने काम के बदले मांगें लाखों की रिश्वत, विजिलेंस की टीम ने दबोचा
हरियाणा के फतेहाबाद में शिक्षा विभाग पंचकूला हेड ऑफिस के क्लर्क को रिश्वत लेते गिरफ्तार किया गया है। कोर्ट परिसर में विजिलेंस टीम ने 20 हजार रुपए की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है। आरोपी क्लर्क कुलदीप शिक्षा विभाग के ही एक प्यून (चपरासी) भाल सिंह के कोर्ट केस में विभागीय जवाब दाखिल करने के लिए फतेहाबाद कोर्ट आया था। कोर्ट केस के संबंध में आरोपी क्लर्क ने भाल सिंह के बेटे से 1.60 लाख रुपए रिश्वत की मांग की थी।
1988 में हुई थी कर्मचारी की ऑन ड्यूटी मौत
जानकारी के अनुसार गांव चिंदड़ निवासी पियोन भाल सिंह की 1988 में ऑन ड्यूटी मौत हो गई थी। इसके बाद भाल सिंह के बेटे कालूराम ने एक्स-ग्रेशिया के तहत क्लेम करते हुए फतेहाबाद सिविल कोर्ट में केस दायर किया था।
कोर्ट केस की सोमवार को सुनवाई थी और शिक्षा विभाग की ओर से पंचकूला हेड ऑफिस से क्लर्क कुलदीप जवाब दाखिल करने के लिए फतेहाबाद कोर्ट में आया था। क्लर्क कुलदीप सिंह ने कालूराम से उनके पिता के कोर्ट केस के हक में जवाब दाखिल करने की एवज में 1.60 लाख रुपए रिश्वत की मांग की और सोमवार को कोर्ट में जवाब दाखिल करने के दौरान 20 हजार मौके पर देने की बातें हुई थी।
रंगे हाथ विजिलेंस ने पकड़ा
कालूराम ने इस पूरे मामले की शिकायत विजिलेंस को दी और विजिलेंस ने आज कोर्ट में आरोपी क्लर्क कुलदीप को कालूराम से 20 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए मौके पर पहुंचा। फिलहाल आरोपी को विजिलेंस ने अपने हिरासत में ले लिया है और अपनी कार्रवाई में जुटी है। आरोपी से पूरे मामले में पूछताछ की जा रही है।