Haryana: हरियाणा में नकल का खेल जारी, इस जगह पर सरपंच के परिजनों को कराया जा रहा नकल
हरियाणा में नकल पर रोक नहीं लग पा रही है। ताजा मामला सोनीपत के गोहाना से आई है। जहां 12वीं के बोर्ड एग्जाम में आज सरपंच के पारिवारिक सदस्य को नकल कराते देखा गया। गोहाना के गांव महमूदपुर में बने सेंटर के बाहर सरपंच के भांजे के लिए पर्चियां बनाई गईं। इसके बाद युवकों से पर्चियां स्कूल के अंदर फिंकवाई गईं।
बड़ी बात यह है कि स्कूल में नकल पर नकेल कसने के लिए तैनात किया गया पुलिसकर्मी भी इनके साथ खड़ा दिखा। नकल कराने आए युवकों ने पुलिसकर्मी को बातों में उलझाए रखा, और सरपंच के परिजन के सहयोगी पर्चियां बनाकर स्कूल में फेंकते रहे। इस घटना के कुछ वीडियो सामने आए हैं। हालांकि, अब तक इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं हुई है।
बताया जा रहा है कि खंदराई गांव के सरपंच के परिवार से एक सदस्य नकल कराने के लिए सेंटर पर पहुंचा था। उसके साथ 3 अन्य युवक थे, जिन्होंने पर्चियां बनाईं और स्कूल में फेंकीं। सरपंच का भांजा महमूदपुर के राजकीय सीनियर सेकेंडरी स्कूल में बनाए सेंटर के रूम नंबर 4 में पेपर लिख रहा था। उस तक युवकों ने आराम से पर्चियां पहुंचाईं।
हालांकि, नकल की गतिविधि रोकने के लिए टीचर ने मना किया तो सरपंच के परिजन ने सुपरिटेंडेंट का दबाव बनाकर उसे चुप करा दिया। इसके अलावा पुलिसकर्मी भी उसके साथ था तो टीचर कुछ कर नहीं सका।