Movie prime

Haryana News: हरियाणा के रोहतक में अवैध कॉलोनियों पर फिर चला पीला पंजा, विभागीय टीम ने की तोड़फोड़

 

 रोहतक, 24 मार्च : उपायुक्त धीरेंद्र खडग़टा ने कहा कि जिला में नियंत्रित एवं शहरी क्षेत्र में अवैध निर्माण/कॉलोनियों के विरुद्घ निरंतर अभियान चलाया जा रहा है, जिसके तहत सेक्टर 7-37 डिवाइडिंग रोड़ एवं चमारिया रोड़ पर लगभग 20 एकड़ में विकसित की जा रही दो अवैध कॉलोनियों को तोड़ा गया।

धीरेंद्र खडग़टा ने कहा कि इस अभियान के दौरान दो अवैध कॉलोनियों में कच्चा रोड़ नेटवर्क, 15 नींव, 2 चारदीवारी व 6 निर्माण, सीवरेज लाइन एवं डब्ल्यूबीएम रोड़ को तोड़ा गया। इस अभियान के दौरान जिला नगर योजनाकार कार्यालय के अधिकारी, कर्मचारी के अलावा किसी भी अप्रिय घटना से निपटने के लिए पुलिस बल मौजूद रहा। 

उन्होंने नागरिकों का आह्वान किया है कि वे अपनी जमा पूंजी को अवैध निर्माण या कॉलोनी में निवेश न करें। जिला प्रशासन द्वारा विभिन्न राजस्व संपदाओं में चिन्हित की गई अवैध कॉलोनियों में किसी तरह की खरीद-फरोख्त न करें। अवैध कॉलोनियों/निर्माण के विरुद्ध तोड़-फोड़ अभियान भविष्य में भी जारी रहेगा। जिला में अवैध निर्माण / कॉलोनी विकसित नहीं होने दी जाएगी।

जिला नगर योजनाकार सुमनदीप ने नागरिकों से अपील की है कि वे अपनी जीवन की पूंजी अवैध निर्माणों में या डीलर/भू-मालिकों के द्वारा काटी जा रही अवैध कालोनियों में निवेश न करें क्योंकि इस तरह की विभागीय कार्यवाही समय-समय पर प्रशासन द्वारा अमल में लाई जायेगी।

उन्होंने कहा है कि आमजन अपनी पूंजी को निवेश करने से पहले उनके कार्यालय में किसी भी कार्य दिवस में आकर पूछताछ कर सकते हंै

FROM AROUND THE WEB

News Hub