Haryana हरियाणा के ‘गब्बर’ को फिर आया गुस्सा, विकास कार्यों की समीक्षा बैठक में ली क्लास
Haryana हरियाणा के कैबिनेट मंत्री अनिल विज ने शनिवार को विकास कार्यों की समीक्षा बैठक ली। इसमें अंबाला रेलवे मंडल के डिविजनल रेलवे मैनेजर (DRM) विनोद भाटिया के न पहुंचने पर भड़क गए। DRM स्थान पर पहुंचे डिविजनल कॉमर्शियल मैनेजर (DCM) को खूब खरीखोटी सुनाई। यहां तक कह दिया कि क्या डीआरएम को बैठक में आने में शर्म आती है? अगर कोई इश्यू है तो कैसे डिस्कस करें, क्या आप इस पर जवाब दे सकते हैं।
दरअसल, अंबाला छावनी अनिल विज का विधानसभा क्षेत्र है। क्षेत्र में विकास कार्यों की धीमी गति को लेकर मंत्री नाराज थे और शनिवार को 17 विभागों के अधिकारियों की बैठक बुलाई थी।
बैठक दोपहर 12 बजे अंबाला छावनी के PWD रेस्ट हाउस में बुलाई गई थी। सभी अधिकारियों को होमवर्क करके आने को कहा गया था।। इस दौरान डीआरएम के बैठक में न आने पर अनिल विज नाराज हो गए। डीआरएम की जगह सीनियर डीसीएम बैठक में पहुंच गए थे