मुकेश अंबानी का नहीं इस महारानी का घर है सबसे ज्यादा महंगा, जानें कहां है और कितनी कीमत?
अगर आपको लगता है कि मुकेश अंबानी का एंटीलिया घर से सबसे ज्यादा बड़ा है तो आप गलत है। बड़ौदा से महारानी राधिकाराजे गायकवाड़ का घर विश्व के सबसे बड़े निजी निवास में है। इस घर का नाम लक्ष्मी विलास पैलेस है।
इस पैलेस की महारानी राधिकाराजे गायकवाड़, बड़ौदा के महाराजा समरजीतसिंह गायकवाड़ की पत्नी हैं। 46 की उम्र में बेहद खूबसूरत दिखती हैं। इनका घर लक्ष्मी विलास पैलेस है, जो 30 लाख वर्ग फुट में फैला हुआ है। इनका घर मुकेश अंबानी के एंटीलिया से 61 गुना बड़ा है। इतना ही नहीं इस महल की कीमत भी अंबानी हाउस से ज्यादा है, यहां तक कि इस महल को देखकर एक्टर अमिताभ बच्चन की आखें भी खुली रह गई थी।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक जहां एक ओर मुंबई में बसा एंटीलिया हाउस, 15 हजार करोड़ रुपये का है, तो लक्ष्मी विलास पैलेस की कीमत 25 हजार करोड़ रुपये है। यब गुजरात के वडोदरा में है, जिसे बड़ौदा पैलेस के नाम से भी जाना जाता है। इस महल की कीमती होने के साथ खूबसूरती के लिए भी जाना जाता है। जिसकी इनसाइड तस्वीरें और शानदार आर्किटेक्चर देख आपको भी यकीन आ जाएगा।(फोटो साभार: इंस्टाग्राम @lukshmivilaspalace)
बता दें, महाराजा समरजीत सिंह राव गायकवाड़ बड़ौदा के 16वें महाराजा हैं, जो राजपरिवार की गद्दी पर साल 2012 से आसीन हुए। इनकी दो बेटियां भी हैं श्रीमंत महाराजकुमारी पद्मजा राजे गायकवाड़ और नारायणी राजे। गायकवाड़ परिवार लक्ष्मी विलास पैलेस में ही रहता है। राजपरिवार का आर्किटेक्चर देखते ही बनता है। 700 एकड़ में फैला यह पैलेस ब्रिटिश शाही परिवार के निवास बकिंघम पैलेस से 4 गुना बड़ा है।
महाराजा सयाजीराव गायकवाड़ तृतीय ने 1890 में 27 लाख रुपये (180,000 पाउंड) में महल को बनवाया था। ब्रिटिश आर्किटेक्चर मेजर चार्ल्स मंट की देखरेख में इस घर का पूरा काम हुआ था। जो, भारतीय राजसी संस्कृति का प्रतीक है। महल में 170 कमरे और खूबसूरत बगीचा है। एक अस्तबल, स्विमिंग पूल और प्राइवेट गोल्फ कोर्स है। शाही संग्रहालय, जिसमें बेशकीमती कलाकृतियां और ऐतिहासिक धरोहरें शामिल हैं।
लक्ष्मी विलास पैलेस का लिविंग रूम बेहद ही क्लासी लुक देता है। इसमें फ्रेंच फर्नीचर, वेजवुड वेयर, डॉल्टन वेयर और ऑरेफोर्स ग्लास रखे हैं। इस बहुत ही प्राचीन चीजों के साथ-साथ फैमिली फोटोग्राफ के साथ सजाया है। कालीन और टेबल का कलर एक होने से शाही अंदाज झलकता है। इसके अलावा ब्लू कलर के पर्दे परफेक्टली मैच कर रहे हैं।