Haryana: हरियाणा के कैथल में गर्भवती महिलाओं के साथ ये खेल! पैसे के बदले करते थे ये काम
हरियाणा के कैथल और कुरुक्षेत्र की संयुक्त टीम ने अवैध रूप से लिंग जांच का भंडाफोड़ हुआ है। इस मामले में गांव कैलरम निवासी आरोपी ऋषि सैनी को अल्ट्रासाउंड मशीन और 30 हजार रुपये नगद के साथ रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर योजना बनाकर एक गर्भवती महिला को बोगस ग्राहक बनाकर भेजा था। जिसके बाद आरोपी को मौके पर ही दबोच लिया गया।
पुलिस को काफी समय से सूचना मिल रही थी कि आरोपी ऋषिपाल गांवों में गर्भवती महिलाओं की लिंग जांच कर रहा है। इसके लिए वह गुप्त रूप से अलग-अलग स्थानों पर अल्ट्रासाउंड मशीन लगाकर लिंग जांच का अवैध धंधा चला रहा था। आरोपी महिलाओं से इसके बदले 30 से 40 हजार रुपये तक वसूलता था।
कैथल और कुरुक्षेत्र की संयुक्त टीम ने इस सूचना पर गंभीरता से काम करते हुए योजना बनाई। फर्जी ग्राहक भेजकर पुलिस ने आरोपी को रंगे हाथों पकड़ा।