Haryana : अवैध कालोनियों पर चलेगा प्रशासन का पीला पंजा , उपायुक्त ने ली अधिकारियों की बैठक
अवैध कालोनियों की रोकथाम को लेकर उपायुक्त ने ली अधिकारियों की बैठक
हिसार, 19 मार्च।
उपायुक्त अनीश यादव ने कहा कि आमजन से अपील करते हुए कहा कि वे प्रॉपर्टी डीलरों के बहकावे में आकर अवैध कालोनियों में प्लाट न खरीदें। इस संबंध में उन्होंने जिला नगर योजनाकार व संबंधित विभागों के अधिकारियों को भी निर्देश दिए कि वे अवैध कालोनियों के विरुद्ध निरंतर अपना अभियान जारी रखें और ये सुनिश्चित करें कि कोई भी नई अवैध कालोनी विकसित न होने पाए। इसके लिए जिला नगर योजनाकार को यह निर्देश दिए गए कि वे ऐसे स्थानों की सूची तैयार करें जहां कृषि भूमि पर प्लाट काटकर बेचे जाने का अंदेशा हो। यह सूची खसरा नंबर, अन्य तथ्यों सहित सभी तहसीलों व एसडीएम कार्यालय में भेजी जाए ताकि वहां किसी भी सूरत में रजिस्ट्री न होने पाए।
नगर निगम क्षेत्र के बाहर बसाई गई कॉलोनियों के प्लॉट धारकों को जरूरी मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध करवाने के लिए राज्य सरकार द्वारा वर्ष 2019 में अधिसूचना जारी की गई थी। इसके उपरांत वर्ष 2022 में एक नीति भी निर्धारित की गई थी, जिसके तहत कॉलोनाइजर को जिला स्तरीय कमेटी के समक्ष अपना आवेदन देना था। ऐसी कॉलोनियों को नियमित करने के लिए अभी तक केवल 11 आवेदन ही जिला स्तरीय कमेटी को मिले हैं, जबकि जिला प्रशासन द्वारा निगम क्षेत्र के बाहर ऐसी 177 कॉलोनी/कलस्टर चिन्हित किए गए हैं।
यह सुनिश्चित किया जाए कि जिले में अवैध कॉलोनियां न पनपे अन्यथा संबंधित अधिकारी की जवाबदेही तय की जाएगी। उपायुक्त ने आमजन से भी अपील करते हुए कहा कि वे ऐसे अवैध कॉलोनाइजरों के चंगुल में न फसें। उन्होंने जिले के सभी तहसीलदारों को अवैध कॉलोनियों को विकसित होने से रोकने के संबंध में सख्त दिशा-निर्देश जारी किए।
बैठक में हिसार एसडीएम ज्योति मित्तल, बरवाला एसडीएम डॉ. वेद प्रकाश बेनीवाल, हांसी एसडीएम राजेश खोथ, नारनौंद एसडीएम मोहित महराणा, डीएसपी रविंद्र सांगवान, जिला नगर योजनाकार गुंजन वर्मा, डीआईओ ज्योति सहित संबंधित तहसीलदार व नायब तहसीलदार उपस्थित रहे।