Movie prime

Haryana: हरियाणा में किसानों के लिए खुशखबरी, टयूबवेल कनेक्शन को लेकर आई ये बड़ी घोषणा 

 

चंडीगढ़, 20 मार्च- हरियाणा के विकास एवं पंचायत मंत्री श्री कृष्ण लाल पंवार ने बताया कि 31 जुलाई 2023 तक हरियाणा प्रदेश के जिन किसानों ने बिजली ट्यूबवेल के लिए सिक्योरिटी भर रखी है, प्रदेश सरकार उन्हें 10 किलोवाट (बीएचपी) सोलर से ओर साढ़े 12 किलोवाट (बीएचपी) ऊर्जा के कनेक्शन देंगी।

विकास एवं पंचायत मंत्री श्री कृष्ण लाल पंवार आज हरियाणा विधानसभा में बजट सत्र के दौरान विधायकों के सवालों का जवाब दे रहे थे।

उन्होंने बताया कि हर जरूरतमंद को सिर पर छत मुहैया करवाने के उद्देश्य से मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी के नेतृत्व में गरीबों को 100 - 100 गज के प्लाट दिए जा रहे हैं। प्रदेश सरकार उन प्लॉट का अधिकार भी दिला रही है और रजिस्ट्री भी करवा रही है।

उन्होंने सदन को यह भी अवगत कराया कि यदि किसी सदस्य द्वारा उनके विधानसभा क्षेत्र के गांव में 100 गज के प्लाट पर अधिकार नहीं मिला है तो सम्बंधित पंचायत विभाग के अधिकारियों को लिखित में जानकारी दें। प्रदेश सरकार उन सभी को अधिकार  दिलवाएंगी।

उन्होंने सदन में यह भी जानकारी दी कि पूरे प्रदेश में विकास के कार्य किए गए है। प्रदेश में अब तक 4547 कॉलोनिया अधिकृत की गई है, 2200 कॉलोनियो में रिहायश शुरू हो चुकी है । इन कालोनियों में 391 करोड़ रुपए बिजली और पानी पर भी खर्च किए गए हैं।

उन्होंने कहा कि ग्राम पंचायत की भूमि पर यदि कोई गांव गौशाला खोलना चाहता है तो लीज पर पंचायत विभाग उस गांव को जमीन दे देगी। उन्होंने कहा कि खेत खलिहान योजना के तहत सिजरे में शामिल तीन व चार क्रम के खेतों के रास्ते भी सरकार पक्का करने का काम करेगी।
 

FROM AROUND THE WEB