BSEH Exams: हरियाणा में बच्चों की कैसे बनेगी भविष्य? बोर्ड परीक्षाओं में खुलेआम नकल, इन पर गिरी गाज
BSEH Exams: हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड की परीक्षा में बुधवार को नकल के 8 मामले दर्ज किए गए हैं। बुधवार को उड़नदस्तों द्वारा 1 केंद्र अधीक्षक और 4 पर्यवेक्षकों को कार्यमुक्त किया गया है।
बुधवार को 10वीं की राष्ट्रीय कौशल योग्यता, फ्रेमवर्क, 12वीं की संस्कृत, उर्दू, जैव प्रौद्योगिकी और डीएलएड की विज्ञान शिक्षा की दक्षता और शिक्षण शास्त्र विषय की परीक्षा थी।
इन परीक्षा केंद्रों पर पकडे गए नकल के मामले
बोर्ड अध्यक्ष डॉ. पवन कुमार ने बताया कि उड़नदस्ते ने रोहतक के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर छापेमारी कर नकल के 7 मामले दर्ज किए हैं। उड़नदस्ते ने परीक्षा केंद्र रावमावि खिड़वाली में 5 व राकवमावि मदीना में 2 परीक्षार्थियों को नकल करते पकड़ा।
बोर्ड सचिव डॉ. मुनीश नागपाल ने बताया कि उनके उड़नदस्ते ने रावमावि सारंगपुर (चरखी दादरी) पर नियुक्त पर्यवेक्षक संजीत कुमार तथा नरेन्द्र सिंह को परीक्षा ड्यूटी में लापरवाही बरतने पर कार्यमुक्त कर दिया।
परीक्षा केंद्र पीएमश्री रावमावि लेघां पर नियुक्त पर्यवेक्षक सुरेश व सोनिया को संबंधित विषय का अध्यापक अध्यापिका होने के कारण ड्यूटी से हटा दिया। इसी केंद्र पर नियुक्त केंद्र अधीक्षक सुरेश कुमार को लापरवाही बरतने पर परीक्षा ड्यूटी से हटा दिया।
इन शिक्षकों के खिलाफ होगी कार्रवाई
परीक्षा ड्यूटी में लापरवाही बरतने वाले शिक्षकों के खिलाफ कार्रवाई के लिए विभाग को लिखा जा रहा है। इसके अलावा प्रदेश में नकल का एक अन्य मामला भी दर्ज किया गया है।
वहीं, बोर्ड सचिव डॉ. मुनीश नागपाल ने बताया कि शिक्षा बोर्ड द्वारा नकल करने व करवाने वालो के प्रति शून्य सहनशीलता की नीति अपनाई गई है तथा नकल और अनुचित साधनों के प्रयोग को समाप्त करने के लिए अभियान चलाया हुआ है।
बोर्ड परीक्षा केन्द्रों पर खास पैनी निगाहें बनाए हुए हैं तथा केंद्रों पर पूरी सख्ती की जा रही है। नकलचियों व नकल करवाने में मदद करने वाले को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा।