Haryana News: हरियाणा के ये 2 गाँव बने बेटियों के गाँव, मिला बेस्ट विलेज अवार्ड

Haryana Big News: हरियाणा के कैलरम और जाखौली गांव ने बेटियों के जन्म और सम्मान को प्राथमिकता देकर बेस्ट विलेज अवार्ड अपने नाम किया है। लिंगानुपात सुधार जैसे विषय पर शानदार करने के लिए दोनों गांवों को पीएनडीटी एक्ट के तहत जिला प्रशासन द्वारा सम्मानित किया गया।

Haryana News: हरियाणा के कैलरम और जाखौली गांव ने बेटियों के जन्म और सम्मान को प्राथमिकता देकर बेस्ट विलेज अवार्ड अपने नाम किया है। लिंगानुपात सुधार जैसे विषय पर शानदार करने के लिए दोनों गांवों को पीएनडीटी एक्ट के तहत जिला प्रशासन द्वारा सम्मानित किया गया।

2023 तक कैलरम गांव में 45 लड़कों के मुकाबले 70 लड़कियां जन्मी। यानि एक हजार बेटों के मुकाबले 1556 बेटियां जन्मी। वहीं, 2024 तक जाखोली गांव में 44 लड़कों के मुकाबले 68 लड़कियां जन्मी। यहां लिंगानुपात 1545 है। इसके लिए पीएनडीटी एक्ट के तहत सर्वश्रेष्ठ व्यक्ति पुरस्कार योजना के तहत दोनों गांवों में 10वीं कक्षा में टॉपर रही तीन-तीन बेटियों को शुक्रवार को डीसी प्रीति ने जिला प्रशासन की ओर से नकद पुरस्कार देकर सम्मानित किया।

वहीं, दोनों गांवों की पंचायत, आशा वर्कर, आंगनबाड़ी वर्कर, ग्राम पंचायत व स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं को प्रशंसा पत्र देकर प्रोत्साहित किया। इस संबंध में पीएनडीटी प्रभारी डॉ. गौरव पूनिया, राजेश कुमार, डॉ. संदीप, डॉ. बृजमोहन के साथ संबंधित गांवों की आंगनबाड़ी वर्कर व आशा वर्कर मौजूद रहे। डीसी प्रीति ने बताया कि राज्य सरकार की सर्वश्रेष्ठ गांव पुरस्कार योजना के तहत दोनों गांवों में दो वर्षों में 10वीं कक्षा में प्रथम स्थान पर रहने वाली तीन छात्राओं को नकद पुरस्कार के लिए चुना गया।

इनमें कैलरम गांव की मुस्कान, काजल व मधु को 10वीं कक्षा में क्रमश: प्रथम, द्वितीय व तृतीय आने पर 75 हजार, 45 हजार व 30 हजार रुपये के चेक देकर सम्मानित किया गया। इसी प्रकार, जखोली गांव की 10वीं कक्षा में प्रथम स्थान पर रहने वाली छात्रा मधु को 75 हजार, दूसरे स्थान पर रहने वाली आरती को 45 हजार व तीसरे स्थान पर रहने वाली तन्नू को 30 हजार रुपये का चेक देकर सम्मानित किया गया।

इस संदर्भ में कैलरम गांव की सरपंच सीता देवी व जखोली गांव की सरपंच उषा देवी सहित आशा वर्करों, आंगनबाड़ी वर्करों व स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं को उनकी मेहनत के लिए प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित किया गया तथा उनके कार्य की सराहना की गई। डीसी प्रीति ने जिला के लोगों से कैलरम व जखोली गांव से प्रेरणा लेने का आह्वान किया। आज बेटियां किसी भी क्षेत्र में कम नहीं हैं।

Sunil Yadav

सुनील यादव पिछले लगभग 15 वर्षों से गुरुग्राम की पत्रकारिता में सक्रिय एक अनुभवी और विश्वसनीय पत्रकार हैं। उन्होंने कई बड़े नेशनल न्यूज़ चैनलों में ( India Tv, Times Now,… More »
Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker!