Haryana News: हरियाणा में जल्द सुधरेगी राजीव गांधी खेल स्टेडियम की हालत, 30 करोड़ का प्रस्ताव हुआ तैयार!
Haryana News: हरियाणा के रोहतक से अच्छी खबर सामने आ रही है। खबरों की मानें, तो राजीव गांधी खेल स्टेडियम के जल्द हालात सुधरने वाले है। खेल विभाग ने स्टेडियम की मरम्मत के लिए करीब 30 करोड़ रुपए का प्रस्ताव तैयार कर खेल निदेशालय को भेज दिया है। स्वीकृति मिलते ही काम शुरू हो जाएगा।

Haryana News: हरियाणा के रोहतक से अच्छी खबर सामने आ रही है। खबरों की मानें, तो राजीव गांधी खेल स्टेडियम के जल्द हालात सुधरने वाले है। खेल विभाग ने स्टेडियम की मरम्मत के लिए करीब 30 करोड़ रुपए का प्रस्ताव तैयार कर खेल निदेशालय को भेज दिया है। स्वीकृति मिलते ही काम शुरू हो जाएगा।
दरअसल, साल 2012 में बने इस स्टेडियम में दोनों सिंथेटिक ट्रैक पूरी तरह से टूट चुके हैं। इनकी मरम्मत पर करीब 19 करोड़ रुपए खर्च होंगे। वहीं, हॉकी ट्रैक की मरम्मत के लिए 7.5 करोड़ रुपए, और स्टेडियम की लाइटिंग को बेहतर बनाने के लिए 8.5 करोड़ रुपए का बजट प्रस्तावित है। खिलाड़ियों को अब खराब ट्रैक और अधूरी लाइटिंग की दिक्कत नहीं झेलनी पड़ेगी। इसके साथ ही अन्य खेल मैदानों में सुधार किया जाएगा।

पवेलियन का भी होगा कायाकल्प
खबरों की मानें, तो स्टेडियम के पवेलियन की हालत भी काफी खराब हो चुकी है। इसके लिए अलग से बजट तैयार किया जा रहा है। इसके बाद विभाग से बजट की अनुमति ली जाएगी। जबकि ग्राउंड और ट्रैक कार्यों का बजट पहले ही तैयार कर निदेशालय को भेजा जा चुका है।

स्थानीय खिलाड़ियों ने कई बार स्टेडियम की हालत को लेकर शिकायत की थी। टूटी सतहों और खराब सुविधाओं के चलते उन्हें अभ्यास में परेशानी हो रही थी। अब मरम्मत होने के बाद सुविधाओं में विस्तार होगा।










