Haryana News: हरियाणा में विजिलेंस की रेड में तहसीलदार गाड़ी लेकर फरार, अर्जी नवीस 1 लाख लेते गिरफ्तार

Haryana News: हरियाणा में एसीबी की बड़ी रेड की गई है। एसीबी की टीम ने एक लाख की रिश्वत लेते हुए तहसील कार्यालय के अर्जी नवीस को रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया है जबकि मौका पाकर तहसीलदार मौके से फरार हो गया है। इस मामले में केस दर्ज किया गया है।

जानकारी के मुताबिक एसीबी करनाल टीम ने आरोपी राजीव कुमार मल्होत्रा अर्जी नवीस तहसील गोहाना को एक लाख रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ा है जबकि इस दौरान तहसीलदार अभिमन्यु स्कोडा गाड़ी लेकर फरार हो गया।

विजिलेंस ने इस संबंध में 3.4.2025, धारा 7, 7ए पी.सी. एक्ट 1988 व 61 बी.एन.एस. 2023 थाना भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो, रोहतक में अभियोग दर्ज किया गया है।

इस प्रकरण में आरोपी अभिमन्यु तहसीलदार गोहाना मौका से जिस कार स्कोडा गाडी न. 60एम-3636 में फरार हुआ था, एसीबी द्वारा आरोपी की इस कार को देर रात आरोपी अभिमन्यु के जानकार शेखर तहसीलदार लोहारू के सैक्टर-4, रोहतक स्थित निवास से बरामद कर लिया गया तथा गाडी की तलाशी के दौरान गाडी से दो माबाईल फोन भी बरामद किये गये है।

उपरोक्त के अतिरिक्त आरोपी अभिमन्यु तहसीलदार गोहाना के निवासी मकान न. 842 सैक्टर-1, रोहतक की तलाशी की गई। तलाशी के दौरान मकान के अन्दर स्टोर में रखी अलमारी से 2,80,569/-रू. (दो लाख अस्सी हजार पाँच सौ उनहत्तर) नकद राशी बरामद की गई है। आरोपी अभिमन्यु तहसीलदार गोहाना की गिरफ्तारी अभी बकाया है।

शिकायतकर्ता ने एसीबी, करनाल को दी गई अपनी शिकायत में आरोप लगाया कि उसने गोहाना के नजदीक गांव खंदराई में एक 667 वर्गगज का प्लॉट खरीद किया है।

इस प्लाट की रजिस्ट्री करने की एवज में यशपाल मल्होत्रा अर्जी नवीस तहसील गोहाना द्वारा अभियमन्यु, तहसीलदार गोहाना, जिला सोनीपत के कहने पर उससे 1,00,000/- रू. (एक लाख रूपये) नकद राशी बतौर रिश्वत की मांग की जा रही है।

Sunil Yadav

सुनील यादव पिछले लगभग 15 वर्षों से गुरुग्राम की पत्रकारिता में सक्रिय एक अनुभवी और विश्वसनीय पत्रकार हैं। उन्होंने कई बड़े नेशनल न्यूज़ चैनलों में ( India Tv, Times Now,… More »
Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker!