Haryana News: हरियाणा में फतेहाबाद के लोगों के लिए अच्छी खबर, टोहाना में तीन महीने में बनकर तैयार होगा भगवान परशुराम द्वार

Haryana News: हरियाणा के फतेहाबाद जिले के लोगों के लिए अच्छी खबर है। यहां टोहाना में भगवान परशुराम मंदिर के गेट का निर्माण जल्द शुरू हो जाएगा। इसके लिए नगर परिषद 15 लाख रुपए खर्च करेगी।
दरअसल, नगर परिषद चेयरमैन नरेश बंसल ने मंगलवार को नवरात्रि की अष्टमी पर पूजा-अर्चना के साथ निर्माण कार्य का शुभारंभ कर दिया है। इस दौरान भगवान परशुराम मंदिर समिति के प्रधान विजय शर्मा ने कार्यक्रम में पहुंचे चेयरमैन का स्वागत किया और उनका आभार व्यक्त किया।
खबरों की मानें, तो चेयरमैन नरेश बंसल ने समिति के लोगों को बताया कि जल्द ही भगवान परशुराम द्वार वर्क ऑर्डर जारी कर दिया जाएगा।
उन्होंने कहा कि भगवान परशुराम द्वार का निर्माण कार्य 3 महीने में पूरा करा दिया जाएगा।











