Haryana News: हरियाणा में डाक कावड़ लेने जा रहे कांवड़ियों की गाड़ी हाईवोल्टेज तारों से टकराई, 2 की मौत
Haryana News: हरियाणा के यमुना नगर जिले में मंगलवार सुबह डाक कावड़ लेने जा रहे कांवड़ियों की गाड़ी हाइवोल्टेज तारों की चपेट में आ गई।

Haryana News: हरियाणा के यमुना नगर जिले में मंगलवार सुबह डाक कावड़ लेने जा रहे कांवड़ियों की गाड़ी हाइवोल्टेज तारों की चपेट में आ गई। इस हादसे में 2 कांवड़ियों मौत हो गई। वहीं कई युवक गंभीर रूप से घायल हो गए।
मृतकों की पहचान कुलदीप और हरीश के रूप में हुई है। पिकअप गाड़ी में लगभग 15 कांवड़िएं सवार थे, जो यमुनानगर के गुमथला गांव से हरिद्वार जा रहे थे।


गांव में फेरी लगाते समय करंट लगा
जानकारी के मुताबिक यमुनानगर के गुमथला गांव से मंगलवार सुबह साढ़े 6 बजे कांवड़ियों से भरी पिकअप गाड़ी हरिद्वार के लिए रवाना हुई। हरिद्वार जाने से पहले गांव में ही मंदिर में माथा टेकने गए। इसके बाद गांव में गाड़ी से फेरी लगा रहे थे। इसी दौरान हादसा हो गया।
पुलिस के मुताबिक कांवड़ियों ने बारिश से बचने के लिए पिकअप गाड़ी पर तिरपाल डाली हुई थी। उस तिरपाल को रोकने के लिए बीच में लोहे का एक पाइप लगाया हुआ था। जब उनकी गाड़ी गांव की गलियों में गुजर रही थी। उसी दौरान तिरपाल से ऊपर निकली लोहे का पाइप गांव में हाइवोल्टेज लाइन के संपर्क में आ गया। इससे पूरी गाड़ी में करंट दौड़ गया।

इससे गाड़ी में सवार लोगों को बिजली का झटका लगा। साथ ही गाड़ी के 3 टायर भी फट गए।











