Haryana News: हरियाणा के सीएम का तुरंत एक्शन, पंचायत के खाते में भेजी राशि, देखें पूरी जानकारी

 

Haryana News: हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि हरियाणा सरकार ने गांव कोलापुर में 2 करोड़ 83 लाख रुपए के बजट से गांव के विकास कार्यों को करवाया जा रहा है।

मुख्यमंत्री ने गांव के विकास के लिए 21 लाख रुपए विकास कार्यों के लिए मौके पर ही पंचायत के खाते भेजे। साथ ही मुख्यमंत्री ने सरपंच द्वारा रखी गई सभी मांगों को पूरा करने का आश्वासन दिया। विकास कार्यों में पैसों की कोई कमी नहीं रहने दी जाएगी।

 

मुख्यमंत्रीश्री नायब सिंह सैनी रविवार को गांव कोलापुर में धन्यवादी दौरे के दौरान ग्रामीणों को संबोधित कर रहे थे। इससे पहले गांव की सरपंच कमलेश सैनी व सरपंच प्रतिनिधि बलजिंदर ने मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी को स्मृति चिन्ह व शाल भेंट कर सम्मानित किया।

 

मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि आज नवरात्र का पहला दिन है। साथ ही हिंदू कैलेंडर के अनुसार नए साल का पहला दिन है। सभी लोगों को दोनों पर्वों की हार्दिक शुभकामनाएं बधाई देता हूं। हाल ही में बजट सत्र पूरा हुआ है, जिसमें सरकार अनेक योजनाओं को प्रदेश के विकास के लिए लेकर आई है। विपक्ष के पास विधानसभा में बोलने को एक भी शब्द नहीं था, जो सवाल विपक्ष ने रखें, सभी का एक-एक करके जवाब दिया गया। साथ ही विधानसभा सत्र के दौरान ही प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत प्रदेश के 36000 परिवारों के खाते में 151 करोड रुपए भेजे हैं, इनमें 20 परिवार गांव कोलापुर के भी शामिल है।

 

मुख्यमंत्री ने कहा कि चुनाव के दौरान प्रदेश की जनता से जो वादे भाजपा ने किए थे, उनको सरकार द्वारा फैसला लेकर धरातल पर लागू किया जा रहा है। कुछ लोगों ने लंबे समय से पंचायत की जमीन पर मकान बनाया हुआ था और वहां पर रह रहे थे। प्रदेश सरकार ने 20 वर्षों से कब्जे पर बैठे ऐसे लोगों के लिए योजना बनाई और उन्हें वर्ष 2004 के कलेक्टर रेट पर उस जमीन को देने की योजना बनाई है। पाकिस्तान से बंटवारे के समय देश में आए लोगों को जमीन अलॉट की गई थी, ऐसे पट्टेदारों को वर्ष 2004 के कलेक्टर रेट पर जमीन उनके नाम करने का नियम सरकार लेकर आई है।

 

मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि चुनाव के दौरान बहनों को 2100 रुपए देने के किए वादे को पूरा करने के लिए बजट सत्र में 5000 करोड रुपए का प्रावधान किया गया है। भाजपा सरकार ने प्रदेश के लोगों से जो-जो वादे पूरे किए हैं, सभी को पूरा किया जाएगा।

 

मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में किसानों की सभी फसलों को एमएसपी पर खरीदा जा रहा है। हरियाणा देश का पहले ऐसा राज्य बन गया है, जो किसानों की सभी फसलों को एमएसपी पर खरीद रहा है। सब्जी के किसानों को भी भावांतर भरपाई योजना में शामिल करते हुए 110 करोड़ रुपये किसानों के खाते में प्रदेश सरकार ने भेजा है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस की सरकार ने गरीबों व जरूरतमंद लोगों को 100-100 गज के प्लाट दिए थे, लेकिन प्लाट देने के साथ उनको कागज और कब्जा नहीं दिया था। प्रदेश सरकार ने हाल ही में 100-100 गज के प्लाटों के कागज और कब्ज दोनों ही प्रदेश के लोगों को सौंपा है।

 

Sunil Yadav

सुनील यादव पिछले लगभग 15 वर्षों से गुरुग्राम की पत्रकारिता में सक्रिय एक अनुभवी और विश्वसनीय पत्रकार हैं। उन्होंने कई बड़े नेशनल न्यूज़ चैनलों में ( India Tv, Times Now,… More »
Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker!