Haryana News: हरियाणा वालों के लिए खुशखबरी, जल्द पूरा होगा तालाबों के सौंदर्यीकरण का काम

Haryana News: सिंचाई एवं जल संसाधन मंत्री श्रीमती श्रुति चौधरी प्रदेश में आगामी मॉनसून को लेकर व बाढ़ नियंत्रण को लेकर लगातार कार्य कर रही है।

Haryana News: सिंचाई एवं जल संसाधन मंत्री श्रीमती श्रुति चौधरी प्रदेश में आगामी मॉनसून को लेकर व बाढ़ नियंत्रण को लेकर लगातार कार्य कर रही है। श्रीमती श्रुति चौधरी ने कहा कि माननीय मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी जी के नेतृत्व में सिंचाई एवं जल संसाधन विभाग द्वारा लगभग 18.55 करोड़ रुपये की लागत के कार्य जिला महेंद्रगढ़ में करवाए जा रहे हैं।

उन्होंने बताया कि महेंद्रगढ़ के गांव खेड़ी, बसई, अकोड़ा, खेड़ा, खातोद, बवानिया में गंदे पानी के तालाबों का, जो कि बरसात के टाइम में ओवरफ्लो होकर पूरे गांव बस्ती में गन्दगी के साथ-साथ बड़ी बीमारियों का मुख्य कारण बनते हैं, उनकी निकासी का स्थाई प्रबंध किया जा रहा है। माननीय मंत्री के निर्देशों के फलस्वरूप जिले में तालाबों से गंदे पानी की निकासी और सौंदर्यीकरण का कार्य प्रगति पर है जो कि जल्द ही पूरा किया जाएगा।

इसके साथ ही गांव खेड़ी, सतनाली, गडानिया, पाल, दुलौठ व गढ़ी में कच्चे और जड़वा व बवानिया में कच्चे और पक्के तालाब का काम भी चल रहा है ताकि मानसून के समय पानी को रिचार्ज करके भूजल लेवल में सुधार किया जा सके। इसके अतिरिक्त नारनौल में हमीदपुर बंध की रिपेयर और सौंदर्यकरण का काम भी उल्लेखनीय है।

दोचाना माइनर पर वर्षा जल प्रबंधन के लिए भी बाढ़ नियंत्रण के कार्य करवाए जा रहे है। कृष्णावती नदी पर भी विभाग द्वारा सफाई कार्य व जल निकासी कार्य करवाए जा रहे है जिससे की मॉनसून के दौरान जल प्रबंधन होने से उसके साथ पड़ने वाले गाँवों को लाभ पहुंचाया जा सके। उक्त कार्य प्राथमिकता के आधार पर माननीय मंत्री श्रीमती श्रुति चौधरी जी के निर्देशों के क्रम में समय पर पूर्ण किये जाने हैं ।

सिंचाई मंत्री श्रुति चौधरी ने बताया कि सरकार गांवों के विकास के लिए प्रतिबद्ध है और हमारा उद्देश्य गांवों को स्वच्छ, हरित और समृद्ध बनाना है। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे गांवों के विकास के लिए कार्य करें और गांव के लोगों की समस्याओं का समाधान समय रहते पूर्ण करें। इन कार्यों में कोई भी लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी एवं सभी कार्यों में गुणवत्ता के मानकों को पूरा किया जाना सुनिश्चित करना है।

 

Sunil Yadav

सुनील यादव पिछले लगभग 15 वर्षों से गुरुग्राम की पत्रकारिता में सक्रिय एक अनुभवी और विश्वसनीय पत्रकार हैं। उन्होंने कई बड़े नेशनल न्यूज़ चैनलों में ( India Tv, Times Now,… More »
Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker!