Haryana News: हरियाणा में बिजली उपभोक्ताओं की बल्ले-बल्ले, अब तीन दिन में मिलेगा नया कनेक्शन
Haryana News: हरियाणा में बिजली उपभोक्ताओं के लिए अच्छी खबर है। प्रदेश के मेट्रोपॉलिटन शहरों में अब केवल 3 दिन में नया बिजली कनेक्शन मिलेगा।

Haryana News: हरियाणा में बिजली उपभोक्ताओं के लिए अच्छी खबर है। प्रदेश के मेट्रोपॉलिटन शहरों में अब केवल 3 दिन में नया बिजली कनेक्शन मिलेगा। इसके साथ ही हरियाणा के हर गांव में हरियाणा रोडवेज की बस सेवा शुरू की जाएगी। इससे प्रदेश के लाखों लोगों को फायद मिल सकेगा।
दरअसल, परिवहन मंत्री अनिल विज ने हर गांव तक बस पहुंचाने का ऐलान किया है। उन्होंने कहा कि मैंने जो वादा प्रदेश की जनता से किया था, वो निभा दिया है। हर गांव को रोडवेज सेवा से कनेक्ट करने का काम शुरू हो चुका है। वहीं, बिजली कनेक्शन सेवा को (हरियाणा सेवा का अधिकार अधिनियम 2014) के तहत शामिल किया गया है।
इतने दिनों में मिलेगा बिजली कनेक्शन
प्रदेश सरकार की ओर जारी नोटिफिकेशन की मानें, मेट्रोपॉलिटन शहरों में 3 दिन, नगर पालिका क्षेत्रों में 7 दिन और गांवों में 15 दिन में नया या अस्थायी बिजली कनेक्शन मिल सकेगा। इसके अलावा बिजली लाइन बढ़ाने का काम अधिकतम 34 दिन में पूरा किया जाएगा।












