Haryana News: हरियाणा के इन 4 लाख परिवारों पर आया संकट, सैनी सरकार ने कर दिया BPL श्रेणी बाहर, जानें कारण

BPL Card Haryana: हरियाणा में बीपीएल कार्ड से जुड़ा बड़ा अपडेट आया है। हरियाणा में बीपीएल परिवारों की संख्या में बड़ी गिरावट हुई है। 30 मार्च 2025 तक प्रदेश में कुल 51,96,380 बीपीएल परिवार थे, जो अब घटकर 48,05,547 रह गए हैं। यानी लगभग 3.90 लाख परिवार इस सूची से बाहर हो गए हैं।

Haryana News: हरियाणा में बीपीएल कार्ड से जुड़ा बड़ा अपडेट आया है। हरियाणा में बीपीएल परिवारों की संख्या में बड़ी गिरावट हुई है। 30 मार्च 2025 तक प्रदेश में कुल 51,96,380 बीपीएल परिवार थे, जो अब घटकर 48,05,547 रह गए हैं। यानी लगभग 3.90 लाख परिवार इस सूची से बाहर हो गए हैं।

हरियाणा सरकार ने फर्जी बीपीएल कार्ड बनाने वालों को चेतावनी दी थी कि वे स्वयं लाभ प्रदान करें तथा इसके लिए 20 अप्रैल तक का समय दिया गया था। इसका असर साफ है तथा अब इसका खामियाजा गरीब परिवारों को भुगतना पड़ रहा है।

सरकारी आंकड़ों के अनुसार सितंबर में बीपीएल परिवारों की संख्या घटकर 3 लाख 90 हजार 833 रह जाएगी। 30 मार्च से 1 जुलाई के बीच प्रदेश में 3 लाख 90 हजार 833 परिवार स्थानांतरित हुए हैं। इनमें सबसे ज्यादा 29 हजार 652 परिवार सिरसा से हैं।

26 हजार 559 परिवारों के साथ गुरुग्राम दूसरे तथा 23 हजार 35 बीपीएल परिवारों के साथ करनाल तीसरे स्थान पर रहा। चरखी दादरी में सबसे कम 8 हजार 93 परिवार कम हुए हैं। राज्य सरकार ने बीपीएल परिवारों को नोटिस भेजकर फर्जी कार्ड सरेंडर करने के लिए 20 अप्रैल तक का समय दिया था।

उन्होंने कहा कि वे स्वयं फैमिली आईडी में अपना सही विवरण दर्ज करवाएं तथा बीपीएल श्रेणी से बाहर आ जाएं अन्यथा लिए गए लाभ की वसूली की जाएगी तथा कानूनी कार्रवाई भी की जाएगी।

Sunil Yadav

सुनील यादव पिछले लगभग 15 वर्षों से गुरुग्राम की पत्रकारिता में सक्रिय एक अनुभवी और विश्वसनीय पत्रकार हैं। उन्होंने कई बड़े नेशनल न्यूज़ चैनलों में ( India Tv, Times Now,… More »
Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker!