Haryana News: हरियाणा में बच्चे की हत्या मामले में बड़ा खुलासा, आखिरी सांस चलने तक चाकू मारता रहा आरोपी
Haryana News: हरियाणा के गुरुग्राम में 7 साल के बच्ची की किडनैपिंग और हत्या मामले में बड़ा खुलासा हुआ है।

Haryana News: हरियाणा के गुरुग्राम में 7 साल के बच्ची की किडनैपिंग और हत्या मामले में बड़ा खुलासा हुआ है। आरोपी ने मासूम को बहला-फुसलाकर सुनसान जगह पर ले गया और ताबड़तोड़ चाकू से वार किए। बच्चे के शरीर पर चाकू के 16 निशान मिले हैं।
मर्डर के बाद आरोपी खून से लथपथ शव को केएमपी एक्सप्रेसवे के पास फेंककर कमरे में लौट आया। कुछ देर बाद जब बच्चे की मां माया उसे ढूंढते हुए आई तो आरोपी ने अनजान बनने का नाटक किया और खुद भी हमर्दद बनकर पूरी रात ढूंढने का नाटक करता रहा। पुलिस कॉल भी की गई, लेकिन जांच में शक गहराया तो आरोपी किशोर को गिरफ्तार कर लिया गया।

बच्चे को खिलौना पिस्तौल से डराया, घर में वापस फोन फेंका
आशीष के पिता ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि 2 महीने पहले उसका मोबाइल फोन चोरी हो गया था। जिसके बारे में आशीष ने उसे बताया था कि आरोपी किशोर उसके फोन की चोरी करके ले गया है। उसके बाद आरोपी ने एक बार आशीष को खिलौना पिस्तौल दिकाकर डराया था। करीब 15 दिन बाद आरोपी ने फोन को उनके घर पर फेंक दिया था।
केएमपी के किनारे मिला शव
रविवार को कलवाड़ी गांव के लोगों को KMP एक्सप्रेसवे के किनारे शव पड़ा देखा और पुलिस को सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।











