Haryana News : ACB ने महिला क्लर्क को रिश्वत लेते रंगे हाथों किया गिरफ्तार, NOC जारी करने के मांगे थे पैसे
ब्यूरो को प्राप्त शिकायत के अनुसार, आरोपी ने शिकायतकर्ता के अस्पताल के लिए सी.टी.ई. (Consent to Establish) प्रमाण पत्र जारी करने के बदले ₹60,000 की रिश्वत की मांग की थी

Haryana News : हरियाणा राज्य सतर्कता एवं भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (Anti Corruption Bureau) पंचकूला ने भ्रष्टाचार के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड, यमुनानगर में तैनात सहायक दिव्या जोशी को ₹30,000 की नकद रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है । यह गिरफ्तारी प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के कार्यालय परिसर से की गई ।
ब्यूरो को प्राप्त शिकायत के अनुसार, आरोपी ने शिकायतकर्ता के अस्पताल के लिए सी.टी.ई. (Consent to Establish) प्रमाण पत्र जारी करने के बदले ₹60,000 की रिश्वत की मांग की थी । बाद में सौदा ₹35,000 में तय हुआ, जिसमें से ₹5,000 की राशि एडवांस के तौर पर दिनांक 8 जनवरी 2026 को पहले ही ली जा चुकी थी ।

शिकायत की सत्यता की पुष्टि के बाद राज्य सतर्कता एवं भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की टीम ने योजनाबद्ध तरीके से आरोपी को पकड़ने के लिए जाल बिछाया और आज शेष ₹30,000 की राशि लेते समय आरोपी को रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया ।
इस संबंध में आरोपी के विरुद्ध अभियोग संख्या 01, दिनांक 20.01.2026 के तहत धारा 7 भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम में थाना राज्य सतर्कता एवं भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो, पंचकूला में मामला दर्ज कर लिया गया है । मामले की आगे की जांच जारी है ।










