Haryana : हरियाणा में 41 नए सेक्टर होंगे विकसित, जानें यहां कैसे मिलेंगे प्लॉट

 Haryana : हरियाणा की साइबर सिटी गुरुग्राम और फरीदाबाद में अगर आप प्लॉट खरीदने के मन बना रहे है तो ये खबर आपके लिए बहुत काम की है। बता दें कि NCR में आने वाले गुरुग्राम-फरीदाबाद, नूंह और तावड़ू समेत 15 ऐसे शहर हैं जहां हरियाणा सरकार 41 नए सेक्टर विकसित करने वाली है। 

nn

रिहायशी होंगे प्लॉट 
nप्रदेश सरकार ने साफ किया है कि 41 नए सेक्टर में जो प्लॉट दिए जाएंगे वह रिहायशी होंगे। इन रिहायशी सेक्टरों में कामर्शियल मार्केट के साथ ही इंस्टीट्यूशनल साइट्स के लिए भी प्लॉट दिए जाएंगे।

nn

नीलामी के द्वारा दिए जाएंगे प्लॉट 

nn

हरियाणा सरकार ने विधानसभा में कांग्रेस विधायक के एक प्रश्न के जवाब में यह साफ कर दिया है कि अब इन सेक्टरों में ड्रॉ के जरिए नहीं, बल्कि नीलामी के द्वारा लोगों को इन नए सेक्टरों में प्लॉट दिए जाएंगे।

nn

पंचकूला से शुरू होगा पायलट प्रोजेक्ट
nपायलट प्रोजेक्ट के तौर पर पहले पंचकूला के कोट-बिल्ला शहरी परिसर विकास योजना के सेक्टर-14, 16 व 22 तथा पिंजौर-कालका शहरी विकास योजना के सेक्टर-31 को विकसित किया जाएगा।

nn

ऐसे हो रहा है भूमि का प्रबंध
nसभी नए सेक्टरों के लिए सरकार ई-भूमि पोर्टल के जरिये जमीन का प्रबंध कर रही है। इन सेक्टरों को हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण विकसित करेगा। संसदीय कार्य मामले मंत्री महीपाल सिंह ढांडा ने कहा कि समय-समय पर नीतियों में बदलाव होता रहता है। उन्होंने ये भी साफ किया कि नए सेक्टर में जो प्लॉट अलॉट होंगे उनका ड्रॉ नहीं निकाला जाएगा।

nn

नूंह के विधायक ने उठाया विधानसभा में मुद्दा
nबुधवार को हरियाणा विधानसभा में नूंह से कांग्रेस विधायक आफताब अहमद ने प्रश्नकाल के दौरान ये मुद्दा उठाया था। उन्होंने विधानसभा में जानकारी दी कि राज्य की पूर्व कांग्रेस सरकार ने नूंह तावड़ू में सेक्टर विकसित करने का फैसला किया था।

nn

इसके लिए दोनों ही शहरों में लगभग 250-250 एकड़ जमीन भी सेक्टरों के लिए अधिगृहीत कर ली गई। इसके बाद एन्हांसमेंट (भूमि का बढ़ा मुआवजा) की वजह से भाजपा सरकार ने इस सेक्टरों को डी-नोटिफाई कर दिया था। पंजाब एवं हरियाणा हाई कोर्ट सरकार के डी-नोटिफाई करने के फैसले को भी रद कर दिया।

nn

कांग्रेस विधायक के इसी सवाल पर संसदीय कार्य मामले के मंत्री महीपाल सिंह ढांडा ने कांग्रेस विधायक को जवाब दिया कि 15 शहरों में 41 नए सेक्टर बनाए जाएंगे। इन शहरों में नूंह और तावड़ू का नाम भी शामिल है।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker!