Haryana Crime: हरियाणा में ससुराल वालों ने ईदी पर नहीं भेजे किशमिश और बादाम, गुस्साए पति ने पत्नी को उतारा मौत के घाट

Haryana Crime: हरियाणा के पानीपत जिले से एक हैरान कर देने वाली खबर सामने आई है। यहां के मोहाली गांव में बुधवार सुबह एक विवाहिता का शव फंदे पर लटका मिला। जानकारी के अनुसार विवाहिता के मायके पक्ष ने ससुराल पक्ष पर बेटी को मारकर फंदे पर लटकाने का आरोप लगाया है। बताया जा रहा है कि ईदी में ससुराल से किशमिश-बादाम न मिलने पर आरोपित ने घटना को अंजाम दिया है।

nn

विवाहिता के परिजनों ने किला थाना पुलिस को दी शिकायत में जींद शहर निवासी सीमा ने बताया कि उनकी सबसे छोटी बेटी 21 वर्षीय शबनम की शादी सात जनवरी 2024 को गांव मोहाली निवासी साहिल के साथ की थी। शादी के बाद साहिल लगातार दहेज मांगता आ रहा था। वह 500-500 रुपये भी उनसे ऑनलाइन ट्रांसफर कराता था। 

nn

घर में आटा खत्म होने पर भी वे मायके से रुपये भेजते थे, लेकिन उसकी मांग खत्म नहीं हो रही थी।बुधवार सुबह शबनम का फोन आया था, बेटी ने बताया कि पति मारपीट कर रहा है। उन्होंने कहा कि वे आ रहे है, चिंता न करो। कुछ देर बाद ही जेठानी ने फोन कर कहा कि तुम्हारी बेटी पूरी हो गई। जब वह मौके पर पहुंचे तो शबनम का शव फंदे पर लटका हुआ था। पूरा परिवार घर से गायब था।

nn

बादाम व किशमिश-बादाम न देने पर प्रताड़ित किया
nमौसी रजिया ने बताया कि इसी महीने बेटे साहिल की शादी है। शादी का कार्ड देने व शबनम की ईदी देने के लिए पिता यामिन गए थे। शबनम की जेठानी ने उसे ताने दिए। उन्होंने किशमिश व बादाम कम देने पर प्रताड़ित किया। इसकी सूचना भी शबनम ने फोन कर उन्हें दी थी।

nn

रजिया ने बताया कि शादी में किसी कारण से वे बाइक नहीं दे पाए थे, इसलिए उसने बाइक का दबाव बनाया। छह महीने बाद उन्होंने बाइक दी, जिसकी किस्त भी उन्हें भरनी पड़ रही है।

nn

हत्या को आत्महत्या का रूप देने के लिए शव को फंदे पर लटकाया
nजब स्वजन मौके पर पहुंचे तो शबनम का शव फंदे पर लटका हुआ था, उसके पैर जमीन से सटे हुए थे। कमरे में सामान बिखरा हुआ था। जिससे उन्हें आशंका हुई कि उसकी बेटी की हत्या हुई है। आत्महत्या का रूप देने के लिए शव को फंदे पर लटकाया है।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker!