Gurugram NewsHaryana News

Haryana : हरियाणा सरकार का किसानों को बड़ा आदेश, जल्दी करें ये काम वरना नहीं मिलेगा मुआवजा

Haryana :  हरियाणा सरकार ने किसानों से एक मई तक फसल नुकसान के दावे को ऑनलाइन पोर्टल पर अपलोड करने का आदेश दिया है।यह आदेश ऐसे समय में आया है ज‍ब पिछले दिनों राज्य भर में आग की घटनाओं में किसानों की गेहूं की फसल बड़े पैमान पर नष्‍ट होने की खबरें आई थीं। सरकार का कहना है कि किसान जितनी जल्‍दी इस काम को पूरा करेंगे, उतनी ही जल्‍दी उनके हित के लिए कोई फैसला लिया जा सकेगा।Haryana 

वित्तीय आयुक्त राजस्व (एफसीआर) सुमिता मिश्रा ने सिरसा, कुरुक्षेत्र, फतेहाबाद, चरखी दादरी, यमुनानगर, कैथल और रोहतक के डिप्‍टी कलेक्‍टर (डीसी) को एक चिट्ठी लिखी है। इस चिट्ठी में उन्‍होंने निर्देश दिया है कि वह किसानों से अपनी फसल नुकसान के दावे को ई-क्षतिपूर्ति पोर्टल पर अपलोड करने के लिए ताकि सरकार उन्हें राहत प्रदान करने के बारे में निर्णय ले सके। इन सात जिलों के 102 गांवों में आग के कारण फसल को भारी नुकसान पहुंचने की सूचना है। कृषि विभाग ने अनुमान लगाया था कि आग की घटनाओं के कारण 814 एकड़ से ज्‍यादा खड़ी गेहूं की फसल को नुकसान पहुंचा है जिससे 312 किसानों को करोड़ों का नुकसान हुआ है।Haryana

एक सीनियर सरकारी अधिकारी ने बताया है कि सरकार संबंधित डीसी के जरिये किसानों की तरफ से अपलोड किए गए दावों की पुष्टि करेगी।इसके बाद जल्द ही मुआवजा पैकेज को जारी किया जाएगा। बताया जा रहा है कि सबसे ज्‍यादा नुकसान सिरसा में हुआ है जहां पर 266.28 एकड़ गेहूं की फसल बर्बाद हो गई है। इसके बाद कैथल जहां 146.3 एकड़, फिर फतेहाबाद जहां 83.3 एकड़ फसल और फिर कुरुक्षेत्र का नंबर है जहां पर 57 एकड़ फसल का नुकसान हुआ है।Haryana 

Gurugram News Network
Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker!