Haryana के चार ताकतवर IPS के हुए Transfer, देखें पूरी लिस्ट

Haryana : हरियाणा सरकार ने पुलिस विभाग में बड़े स्तर पर प्रशासनिक फेरबदल करते हुए चार वरिष्ठ आईपीएस अधिकारियों का तबादला कर दिया है, जबकि दो अधिकारियों को एडीजीपी पद पर पदोन्नति दी गई है। गृह विभाग द्वारा जारी आदेशों के बाद राज्य की कानून-व्यवस्था, सतर्कता और एन्फोर्समेंट से जुड़े प्रमुख पदों पर नए अधिकारियों की तैनाती की गई है। इस फेरबदल को नए वर्ष से ठीक पहले पुलिस प्रशासन को और मजबूत करने की दिशा में उठाया गया कदम माना जा रहा है।
जारी आदेशों के अनुसार IPS अजय सिंघल को अब राज्य सतर्कता एवं भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (ACB) का नया डीजीपी नियुक्त किया गया है। इससे पहले वे मानवाधिकार एवं मुकदमेबाज़ी शाखा की जिम्मेदारी संभाल रहे थे। वहीं वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी आलोक मित्तल को हरियाणा पुलिस हाउसिंग कॉरपोरेशन का प्रबंध निदेशक बनाया गया है। इसके साथ ही उन्हें दिल्ली स्थित हरियाणा भवन में रेज़िडेंट कमिश्नर का अतिरिक्त चार्ज भी सौंपा गया है। सरकार का मानना है कि इन पदों पर अनुभवी अधिकारियों की नियुक्ति से पुलिस इंफ्रास्ट्रक्चर और प्रशासनिक समन्वय बेहतर होगा।

इसी तरह IPS नवदीप सिंह विर्क को एडीजीपी रैंक में हरियाणा स्टेट एन्फोर्समेंट ब्यूरो, पंचकूला का निदेशक (विजिलेंस एवं सिक्योरिटी) नियुक्त किया गया है। वे राज्य में एन्फोर्समेंट एवं सुरक्षा संचालन की निगरानी करेंगे। दूसरी ओर, वरिष्ठ अधिकारी IPS कला रामचंद्रन को मानवाधिकार व मुकदमेबाज़ी विभाग (Human Rights & Litigation) की एडीजीपी बनाया गया है, जहां वे अब इस संवेदनशील शाखा के सभी कार्यों का नेतृत्व करेंगी।
फेरबदल के अलावा राज्य सरकार ने दो अधिकारियों IPS सिबास कविराज और IPS डॉ. राजश्री सिंह को आईजी रैंक से एडीजीपी रैंक पर पदोन्नति दी है। दोनों अधिकारी अपने-अपने जिलों (पंचकूला और झज्जर) में पुलिस आयुक्त के तौर पर कार्यरत थे और लंबे समय से प्रमुख पदों पर अनुभव जुटा चुके हैं। उनके प्रमोशन को हरियाणा पुलिस नेतृत्व में वरिष्ठता संरचना को मजबूत करने के रूप में देखा जा रहा है।
देखें पूरी लिस्ट










