Haryana: हरियाणा में महंगी हुई बिजली, अब प्रति यूनिट के देने होंगे इतने रुपये, इस जिले में हुई बढ़ोतरी
नई बिजली दरें और प्रति यूनिट फिक्स चार्ज जोड़े जा रहे हैं। बिजली 40 पैसे प्रति यूनिट तक बढ़ गई है। इसका असर लोगों के बिलों में खपत के हिसाब से पड़ रहा है।

Electricity Became Expensive In Haryana: हरियाणा के हिसार में बिजली की दरों में बढ़ोतरी कर दी गई है। वहीं, बिलों में लोड के हिसाब से फिक्स चार्ज भी जोड़े जा रहे हैं। डीएचबीवीएन ने अप्रैल में बढ़ी हुई दरों और फिक्स चार्ज का सर्कुलर जारी किया था।
जून में बांटे जा रहे बिलों में नई बिजली दरें और प्रति यूनिट फिक्स चार्ज जोड़े जा रहे हैं। बिजली 40 पैसे प्रति यूनिट तक बढ़ गई है। इसका असर लोगों के बिलों में खपत के हिसाब से पड़ रहा है।
पहले बिजली बिलों के लिए खपत की एक ही कैटेगरी होती थी, लेकिन अब घरेलू बिलों की कैटेगरी को लोड के हिसाब से तीन भागों में बांट दिया गया है। खपत की गई यूनिट के अलावा उपभोक्ता के लोड के हिसाब से बिल में फिक्स चार्ज भी जोड़े गए हैं।
फ्यूल सरचार्ज और बिजली चार्ज भी लगाया जा रहा है। उधर, बिजली निगम के एसडीओ संजय सांगवान ने बताया कि अप्रैल में बिजली यूनिट की दरों में संशोधन किया गया था और अब उन्हें बिल में जोड़ा जा रहा है। लोड के हिसाब से 3 कैटेगरी बनाई गई हैं।











